होम / Elon Musk हटाने वाले हैं  X(ट्विटर) का यह फीचर, बताया सेंसलेस

Elon Musk हटाने वाले हैं  X(ट्विटर) का यह फीचर, बताया सेंसलेस

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 19, 2023, 1:49 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), X Block Feature: एलन मस्क इन दिनों एक्स में काफी कुछ बदल रहे हैं। अब उनकी कंपनी ने एक्स से ब्लॉक फीचर हटाने का फैसला लिया है। मस्क के अनुसार यह फीचर किसी काम का नहीं है।
ये जानकारी उन्होनें ट्विटर पोस्ट में दी।

दरअसल, एक यूजर ने ये सवाल पूछा कि क्या कभी किसी को ब्लॉक करने या म्यूट करने का कोई कारण है? जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा ”डीएम को छोड़कर ब्लॉक को ”फ़ीचर” के रूप में हटाया जा रहा है।

 

ब्लॉक फीचर

जान लें कि एक्स का ब्लॉक फीचर लोगों की सेफ्टी को मजबूत करता है। जान लें कि  ब्लॉक फीचर एक्स के म्यूट फीचर से बहुत अलग है। आपको बता दें कि अगर आप किसी को एक्स पर ब्लॉक कर देता है तो सामने वाला व्यक्ति आपसे कभी भी किसी भी तरह से जुड़ नहीं पाएगा।

वहीं  म्यूट फीचर में सामने वाला व्यक्ति यूजर का फॉलोअर रह जता है। ब्लॉक फीचर में व्यक्ति पूरी तरह से आप से कट जाता है।

यह भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया दो सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT