होम / ऑटो-टेक / X पर खेला जा रहा फेक क्रिप्टोकरेंसी का खेल, हो जाएं सावधान

X पर खेला जा रहा फेक क्रिप्टोकरेंसी का खेल, हो जाएं सावधान

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 27, 2023, 7:48 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

X पर खेला जा रहा फेक क्रिप्टोकरेंसी का खेल, हो जाएं सावधान

AI Bots on Twitter

India News (इंडिया न्यूज), AI Bots on Twitter: इंडियाना यूनिवर्सिटी के कुछ रिसर्चर्स ने X (ट्विटर) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट में  X पर एक्टिव 1,140 AI बॉट्स अकाउंट के बारे में बताया है। रिसर्च में इन्हे “फॉक्स8” नाम दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार इन AI बॉट्स अकाउंट की मदद लेकर यूजर्स को फेक क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए ब्रेन वॉश किया जा रहा है।

इतना ही नहीं इन अकाउंट में कई लोगों की सेल्फी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि अकाउंट रियल लगे।

NYP के मुताबिक ये सभी बॉट अकाउंट #bitcoinC और #crypto जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकि ह्यूमन अकाउंट के साथ बातचीत होती रहे। जान लें कि इन अकाउंट पर जो कंटेट आपको दिखेगा उसे AI की मदद से तैयार किया जा रहा है।

कैसे बुना जा रहा जाल

  • नकली क्रिप्टोकरेंसी का खेल तो चल ही रहा था इसके साथ ही फॉक्स8 बॉटनेट खाते चुनाव और सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों के साथ कई विषयों पर गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
  • ह्यूमन अकाउंट इनसे  इंटरैक्ट करें इसके लिए वो लगातार इन अकाउंट पर पोस्ट भी कर रहे हैं।
  • ये बॉट अकाउंट आपस में बातचीत करते हैं ताकि वो असली लगें।
  • उन अकाउंट पर कुछ न कुछ फॉलोअर्स हैं।

एक्स ने लिया एक्शन

हालांकि इस पर एक्स ने एक्शन लेते हुए सभी 1,440 बॉट अकाउंट प्लेटफॉर्म से हटा दिया।  वहीं कंपनी ने कोई आधिकारीक टिप्पणी नहीं की हैं।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

BitcoinTwitter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT