संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज़), Ferrari SF90 XX Stradale, नई दिल्ली: इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी मार्के फेरारी ने अपनी दो सुपरकार्स SF90 XX Stradale और SF90 XX Spider का खुलासा किया है। दोनों कारें SF00 सुपरकार की स्पेशल एडिशन हैं जिन पर XX एक्सपेरिमेंटल का टैग लगा हुआ है। फेरारी ने XX बैज को परंपरागत रूप से एक्सट्रीम ट्रैक-ओनली मॉडल के लिए रिजर्व किया है। इसी के तहत इन दोनों मॉडलों को तैयार किया गया है। दोनों मॉडल्स का प्रोडक्शन SP90 के साथ एक लिमिटेड संख्या में किया जाएगा। SF90 XX स्ट्रैडेल की 799 यूनिट्स का उत्पादन किया जाेगा। वहीं SF90 XX स्पाइडर की केवल 399 यूनिट्स ही मैन्युफैक्चर की जाएंगी।
SF90 के XX एडिशन में स्पेशल फ्रंट फेशिया के साथ वेंटेड फेंडर, यूनिक लाइट स्ट्रिप लॉन्ग लाइट और फिक्स्ड रियर विंग्स हैं। ये फिक्स्ड रियर विंग काफी आकर्षक हैं। बेहतरीन एयरोडायनेमिक डिजाइन के कारण हवा नलिकाओं के जरिए कार के नीचे और ऊपर से गुजर जाएगी। मौजूदा एक्टिव विंग के साथ रियर विंग में स्टैंडर्ड SF90 की तुलना में डाउनफोर्स काफी अधिक है।
फेरारी ने SF0 XX मॉडल में 4.0-लीटर, ट्रिपल मोटर हाइब्रिड VS इंजन दिया है। इसका कुल आउटपुट 956 एचपी से बढ़कर 1016 एचपी हो गया है। SF90 XX में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ फेरारी के फॉर्मूला 1 प्रोग्राम वाला एक अतिरिक्त बूस्ट सिस्टम भी दिया गया है। इस अतिरिक्त बूस्ट के साथ कार केवल 2.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही 4.2 सेकंड में यह स्पीड दोगुनी हो सकती है।
SF90 के बेहद स्पेशल और परफॉर्मेंस-सेंट्रिक होने का ध्यान रखते हुए SP90 XX स्ट्रैडेल और SF90 XX स्पाइडर को डिजाइन किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों कारों की सभी यूनिट्स को पहले ही लॉयल फेरारी ग्राहकों को बेचा जा चुका है। स्ट्रैडेल को €770,000 (लगभग 6.00 करोड़ रुपये) और स्पाइडर को €30.000 (लगभग 7.61 करोड़) की शुरुआती कीमत पर बेचा गया है।
फेरारी की यह नई कार लेंबॉर्गिनी अवंटाडोर से मुकाबला करेगी। लेंबॉर्गिनी अवंटाडोर में एक 6.2L V 12 पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.10 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.