टेक डेस्क/नई दिल्ली (Fraud happened with Paraviom Technologies, a big company of Gurugram) आजकल की टेक्नोलॉजी से लोगों का जीवन काफी आसान हो गया है, देश मे ऑनलाइन पेमेंट हर इंशान का पसंदीदा बन गया हैं। वही यूपीआई के जरिए लोग अपने फोन से किसी दुसरे के खाते में आसानी से और बेहद कम समय में पेमेंट तो कर पाते हैं लेकिन जितनी आसानी और तेजी से लोगों का पैसा ट्रांसफर होता हैं, उतना ही तेजी से ऑनलाइन पेमेंट से फ्रॉड का भी खतरा बना रहता हैं। ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले गुरुग्राम के एक बड़ी कंपनी परविओम टेक्नोलॉजीज के साथ हुआ। पेमेंट गेटवे सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करके साइबर अपराधियों ने कंपनी के 35 लाख रुपये उड़ा डाले।
Cyber Fraud
इस मामले को लेकर अंकित रावत (नेशनल ऑपरेशन हेड) ने शिकायत करते हुए कहा, कि कंपनी कैशफ्री का पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर रही थी। इस पेमेंट गेटवे सिस्टम के साथ साइबर अपराधियों ने सिस्टम से छेड़छाड़ कर पूरे 35 लाख रुपये उड़ा ले गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर लिया गया और कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी ।
एसबीआई के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, यूपीआई ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते समय इन यूपीआई सुरक्षा संबंधित बातों को जरुर याद रखें। बैंक सुरक्षित यूपीआई लेनदेन के लिए ये 6 टिप्स साझा करता है।
ये भी पढ़े:-एलोन मस्क ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ का हटाया वेरिफाइड चेक मार्क