होम / G20 India App हुआ लॉन्च, पीएम ने दी डाउनलोड करने की सलाह

G20 India App हुआ लॉन्च, पीएम ने दी डाउनलोड करने की सलाह

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 7, 2023, 3:31 pm IST
ADVERTISEMENT
G20 India App हुआ लॉन्च, पीएम ने दी डाउनलोड करने की सलाह

G20 India App

India News (इंडिया न्यूज), G20 India App: हमारे देश में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में कई राष्ट्रों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्री शामिल शिरकत करेंगे। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम दिया गया है ‘जी 20 इंडिया’।  सभी लोग को इसे डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। इस ऐप पर आपको जी-20 शिखर सम्मेलन की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। ऐसे में जान  लेते हैं
‘जी 20 इंडिया’ ऐप के फीचर्स के बारे में

G20 India App के फीचर्स

यह एक ऐसा ऐप है जिसमें आपको इस सम्मेलन से जुड़ी हर तरह की अपडेट मिलेगी।  इस ऐप में शिखर सम्मेलन से जुड़ा एक कैलेंडर, मीडिया और जी-20 के बारे में पूरी जानकारी है। आप इस ऐप को दुनियाभर के 24 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।  इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो  मंगलवार तक वैश्विक स्तर पर 15000 से अधिक लोग ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।

‘जी-20 इंडिया’ ऐप में नेविगेशन सुविधा भी मिलेगी। इसकी मदद से विदेशी प्रतिनिधी एक स्थान से दूसरे स्थान और भारत मंडपम तक आसानी से पहुंच पाएंगे। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन से जुड़े ऐप को डाउनलोड करना का प्रोसेस जान लेते हैं।

कैसे करें डाउनलोड

  • जी-20 इंडिया ऐप एंड्रॉयड और IOS दोनों वर्जन गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
  • गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाएं। जहां सर्च मैन्यू में जाकर इसे सर्च करें और डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद इस ऐप को ओपन कर लें।
  • लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा।
  • आप पहली बार यूज कर रहे हैं, तो  मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अगर इसे पहले भी इस्तेमाल कर चुके हैं तो सीधे लॉगिन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT