Hindi News / Auto Technology / Garmin Garmin Launches Special Smartwatch In India

Garmin: गार्मिन ने भारत में लॉन्च किया खास स्मार्टवॉच, फीचर और कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

India News (इंडिया न्यूज),Garmin: गार्मिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच fenix 7 Pro और Epix Pro Series लॉन्च की है। बता दें कि, इन वॉच को खासतौर पर एथलिट, फिटनेस के शौकीनों और एडवेंचर के दीवानों के लिए पेश किया गया है। Garmin fēnix 7 Pro सीरीज के साथ इन बिल्ट फ्लैश लाइट […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Garmin: गार्मिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच fenix 7 Pro और Epix Pro Series लॉन्च की है। बता दें कि, इन वॉच को खासतौर पर एथलिट, फिटनेस के शौकीनों और एडवेंचर के दीवानों के लिए पेश किया गया है। Garmin fēnix 7 Pro सीरीज के साथ इन बिल्ट फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं कंपनी ने सबसे बड़ा दावा ये किया है कि, वॉच में सोलर पैनल है और साथ हीं वॉच 37 दिन तक के बैटरी बैकअप के साथ तैयार किया है। वहीं एक्पिडिशन मोड में वॉच में लगभग 139 दिनों की बैटरी बैकअप का दावा भी कंपनी के द्वारा किया गया है।

जानिए फीचर और कीमत

कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Garmin Epix Pro सीरीज को 42mm, 47mm और 51mm की साइज में एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 31 दिनों की है। जिसमें Epix Pro सीरीज के साथ मोटोक्रॉस, ओवरलैंडिंग, राफ्टिंग जैसे इनबिल्ट एक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। बात अगर इसकी कीमत की करे तो Garmin epix Pro series की शुरुआती कीमत 1,11,990 रुपये तय की गई है। वहीं अब बात अगर Fēnix 7 Pro की करे तो इसकी बॉडी फाइबर रेनफोर्स्ड पॉलिमर की है, जबकि Epix Pro Series को सफायर और टाइटेनियम मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। दोनों वॉच मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आती हैं और Garmin fenix 7 Pro सीरीज की शुरुआती कीमत 1,00,990 रुपये है।

खत्म हो जाएगा मोबाइल का युग! नए ऑप्शंस के साथ तैयार है मेटा…खुद जकरबर्ग ने दी साडी इंफॉर्मेशंस

Garmin

ये भी पढ़े

Tags:

Gadgets Hindi Newsgadgets news in hindiTechnology News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue