India News (इंडिया न्यूज़), Twitter New Feature: समय के साथ एक्स (पूराना नाम ट्विटर) अपने  यूजर्स के एक्सपीरीयंस को बेहतर बना रहा है। पहले से ज्यादा अब आप अपनी पोस्ट को बेहतर कंट्रोल कर पा रहे होंगे जैसे- आपके ट्विटर पोस्ट पर कौन-कौन रिप्लाई कर सकता है। इस नए फीचर को  एक्स ने आधिकारिक तौर पर इस लॉन्च कर दिया है। जिसकी जानकारी एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की है।

 

यह फीचर सबसे के लिए !

इसकी सबसे खास बात यह है ये कि वेरीफाइड और फ्री यूजर्स, दोनों ही इसका फायदा ले सकते हैं। इससे आप भद्दे और नफरत कमेंट्स को भी बंद कर सकते हैं। यह ऑप्शन वेरीफाइड के साथ-साथ फ्री यूजर्स के लिए भी है। नया ऑप्शन आपको पोस्ट के अंदर Who can reply में दिखेगा।
यह भी पढ़ें:-