India News (इंडिया न्यूज़), Google Password Forgot: कई बार हमलोग अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में हमें बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। उस दौरान पासवर्ड रिकवर नहीं कर पाने की वजह से हमें अपने फोन को फॉरमेट मारना तक पड़ जाता है। ऐसे में हमारा जरूर डेटा सब उड़ जाता है। आपके इस परेशानी का हल हम लेकर आए हैं। आपको बस अपने अकाउंट में कुछ सेटिंग्स करना होगा।
पासवर्ड रिकवरी का पहला तरीका
सबसे पहले हम जानेंगे accounts.google.com के जरिए पासवर्ड को कैसे रिकवर कर पाएंगे;
- सबसे पहले आपको इस लिंक https://accounts.google.com/ को ओपन करना होगा।
- फिर अपना जीमेल या रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है।
- अब पासवर्ड Forgot पर क्लिक करना होगा।
- अगर एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल अकाउंट पहले से सेट है तो आपके पास प्रॉम्प्ट आएगा।
- जिसमें Yes, It’s me पर क्लिक करना है।
- अब नया पासवर्ड क्रिएट कर लें।
2.पासवर्ड रिकवरी का दूसरा तरीका
- सबसे पहले इस लिंक https://accounts.google.com/ पर जाएं।
- जीमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर डालें।
- नीचे दिए गए ट्राई अनॉदर वे पर टैप करना है।
- पुराने पासवर्ड को एंटर करना होगा।
- अगर सही पासवर्ड है, तो ऑटोमेटिक लॉगइन हो जाएगा, अगर ऐसा नहीं होगा है तो इस स्टेप को जारी रखना होगा।
- नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करने पर रिकवरी ईमेल एड्रेस पर गूगल वेरिफिकेशन कोड मिलेगा।
- अब वेरिफिकेशन कोड एंटर कर लें।
- फिर नए पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, यहां नया पासवर्ड क्रिएट कर लें।
3.पासवर्ड रिकवर का तीसरा तरीका
- फोन की स्क्रीन को डाउन करें, गूगल पर टैप कर लें।
- मैनेज योर गूगल अकाउंट बटन पर टैप करना है।
- सिक्योरिटी टैब पर जाना होगा।
- स्क्रॉल डाउन करना होगा और पासवर्ड बॉक्स पर टैप करना होगा।
- फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर लें।
- स्क्रीन लॉक कंफर्म करने के लिए आएगा। Continue पर टैप कर लें।
- फिर प्रॉम्प्ट आएगा। इसके तहत फिंगरप्रिंट या किसी दूसरे लॉक स्क्रीन मेथड के जरिए कंफर्म कर लें
- कंफर्म करने के बाद पासवर्ड रीसेट कर लें।
यह भी पढे़:-