India News (इंडिया न्यूज़), Google Pixel, नई दिल्ली: एप्पल के बाद अब गूगल भारत में उत्पादन करने वाली वैश्विक कंपनियों में शामिल होने जा रहा है। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक फिलहाल सप्लायर की तलाश कर रही है। इसके लिए लावा इंटरनेशनल लि., डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी की भारतीय इकाई भारत एफआईएच से बातचीत जारी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल भारत में PLI हासिल कर चुके संभावित साझेदारों से बात कर रही है। इससे पहले एप्पल ने पीएलआई स्कीम का फायदा उठाया था। कंपनी ने मार्च 2023 तक आईफोन उत्पादन की क्षमता को बढ़ाकर 7 अरब डॉलर से ज्यादा कर दिया है। मार्च 2020 में घरेलू उत्पादन को बढ़ाने और आयात बिल कम करने के लिए PLI योजना की शुरुआत की गई थी। सरकार इस योजना के तहत कंपनियों को भारत में बने प्रोडक्ट की बिक्री के आधार पर इंसेंटिव देती है। योजना का उद्देश्य देश में घरेलू कंपनियों को देश में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियां भारत को वैकल्पिक मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में देख रही हैं। कोविड लॉकडाउन और वाशिंगटन-बीजिंग के बीच व्यापार युद्ध के बाद वैश्विक कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। गूगल के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। इसीलिए कंपनी यहां अपना आधआर बना चाहती है। गूगल ने पिछले साल लगभग 90 लाख पिक्सल स्मार्टफोन बनाए थे। बता दें कि इसी महीने एप्पल ने भारत में आईफोन बनाने की घोषणा की है।
पीएम मोदी को साथ अमेरिका जा रहा प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच तकनीकी व्यापार बाधाओं को दूर करने पर बातचीत कर सकता है। पिछले महीने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्नव ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की थी। कंपनी के मुख्यालय में बातचीत के दौरान भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई थी।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…