इंडिया न्यूज़, Gadget News : HTC ने काफी समय से अपने किसी भी नए स्मार्टफोन को बाजार में नहीं उतारा है। लेकिन हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के अनुसार HTC VR (Virtual Reality) सेगमेंट पर कई सालों से काम कर रहा है। आपको बता दे कंपनी 28 जून को एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है और इसी इवेंट के दौरान हम इस नए HTC स्मार्टफोन को देख पाएंगे। कंपनी का दावा है ये पहला मेटावर्स (Viveverse) फोन होगा।
इसका मतलब ये VR और AR (Augmented Reality) को Viveverse के साथ इंटीग्रेट करेगा। पहले माना जा रहा था कि इसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, सप्लाई चेन इश्यू की वजह से ताइवान-बेस्ड कंपनी को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा। अभी इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी द्वारा फ़ोन के ऑफिसियल नाम की घोषणा भी अभी तक नहीं की गयी है।
Log in to the Future
2022.06.28#HTC #VIVERSE #Seeyousoon#Createmymetaverselife pic.twitter.com/YwiE3B0r9U— HTC (@htc) June 9, 2022
आपको यह भी बता दे की अभी तक ये भी साफ नहीं हुआ है कि ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा या इसमें स्पेशल कैमरे दिए जाएंगे। इसको लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। Viveverse फोन की कैपिबिलिटी को लेकर भी अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें Vive Flow VR हेडसेट और एक नेटिव AR ऐप का सपोर्ट दिया जाएगा।
HTC Viveverse फोन को लेकर ज़्यादातर जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही साफ हो पाएगी। इसके लिए आपको 28 जून को होने वाले इवेंट का इंतजार करना होगा। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है।
ये भी पढ़े : MapmyIndia और ISRO ने भारत को डीटेल्ड 3D मैप्स प्रदान करने के लिए मिलाया हाथ
ये भी पढ़े : Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस Realme V20 5G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.