होम / Shopping का मन है तो जानिए Amazon पर क्या है खास ऑफर

Shopping का मन है तो जानिए Amazon पर क्या है खास ऑफर

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 11, 2021, 9:16 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

वैसे तो समय-समय पर Amazon सेल का आयोजन करता रहता है लेकिन उनके अलावा भी यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म आपको कम कीमत पर अपने मनपसंद आइटमों को खरीदने का मौका देता है। इस मौके को अमेजन ‘Deal of the Day’ बुलाता है।

Read More :- सामने आ गए हैं iPhone 14 के फीचर्स

Amazon पर क्या है खास ऑफर 

  • Samsung Galaxy Buds 2 

पिछले महीने लॉन्च हुए सैमसंग के गैलेक्सी बड्स 2 अमेजन की डील ऑफ द डे में आपको 11,998 रुपये में मिल जाएंगे। इस की कीमत वैसे 13,990 रुपये है और इसपर 1,992 रुपये का डिस्काउंट है। सैमसंग के लेटेस्ट इयरबड्स, ये ऐक्टिव नॉइज कैन्सिलेशन और ऑटो स्विच फीचर के साथ आते हैं। एक बार चार्ज करने पर ये करीब 20 घंटों तक लगातार चल सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें 565 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इन इयरबड्स पर आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड और कैशबैक के ऑफर भी मिलेंगे।

  • Tecno Spark 7T 

अगर आप एक सस्ता और सभी फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो तुरंत अमेजन पर जाकर इस स्मार्टफोन को अपनी कार्ट में डालें। 4GB RAM और 128GB के स्टोरेज वाले इस फोन में आपको 48MP का एआई डुअल रीयर कैमरा मिलेगा, 6000mAh की बैटरी मिलेगी और 6.53-इंच का डिस्प्ले होगा। एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की असल कीमत 11,999 रुपये है जिसपर केवल आज के लिए 2 हजार रुपये की छूट है जो इसकी कीमत 9,999 रुपये पर लेकर आती है। इतना ही नहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 9,350 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे इस फोन की कीमत केवल 649 रुपये हो जाएगी। इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन है।

  • Asus All-in-One Desktop 

आपके ऑफिस में अगर एक डेस्कटॉप की कमी है तो इसे खरीदने का यही सही समय है। आसुस के इस ऑल-इन-वन डेस्कटॉप पर आपको 16 हजार की छूट मिल रही है जिससे इसकी कीमत 54,990 रुपये से नीचे आकर 38,990 रुपये हो गई है। Asus Vivo AiO V222 पतला है, हल्का है, 21.5-इंच के एफएचडी डिस्प्ले, वायरलेस कीबोर्ड और माउस, ऑफिस 2019, इंटिग्रेटेड ग्रॉफिक्स और 4GB RAM और 1TB एचडीडी स्टोरेज के साथ आता है। इसे आप 1,835 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Read More :- Whatsapp ने किया नए सेफ्टी फीचर का एलान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT