होम / ऑटो-टेक / iPhone 15: लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार

iPhone 15: लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : September 13, 2023, 10:46 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

iPhone 15: लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार

iPhone 15

India News (इंडिया न्यूज), iPhone 15: iPhone 15 सीरीज का इंतजार अब खत्म हो गया है। एप्पल ने  मंगलवार देर रात iPhone 15 लाइनअप और न्यू Apple Watch को लॉन्च कर दिया। इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफोर्मेंस पर खास कर ध्यान दिया गया है। इसके अलावा पहली बार  Apple के iPhone में USB Type C पोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से आईफोन  यूजर्स एंड्रॉयड फोन के चार्जर से भी आईफोन को चार्ज किया जा सकेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि  iPhone 15 लाइनअप के तहत कुल चार मॉडल्स को लॉन्च किया गया है। इसके तहत एक iPhone 15 सीरीज है,  दूसरी iPhone 15 Pro सीरीज है। इसके अलावा Apple Watch Series 9 सीरीज और न्यू Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया गया है।  iPhone 15 Pro Max का टॉप वेरिएंट 1TB का है इसकी कीमत की बात करें तो 1,99,900 रुपये। जानते हैं iPhone 15 की कीमत  और फीचर्स के बारे में।

iPhone 15 की कीमत और फीचर्स 

सबसे पहले जान लेते हैं iPhone 15 की कीमत के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। 128GB स्टोरेज वेरिएंट यूजर्स को मिलेगा। iPhone 15 में आपको 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले होगा। A16 Bionic चिपसेट पर ये आईफोन काम करन में सक्काषम होगा। कैमरे पर नजर डालें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही  48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट कैमरा 12MP का होगा।

यह भी पढ़ें:- 

Tags:

appleApple iPhoneApple iPhone 15iPhone 15 Plusiphone 15 priceiPhone 15 ProiPhone 15 Pro Max

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT