संबंधित खबरें
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
India News ( इंडिया न्यूज़ ),iQOO ने कई टीजर के माध्यम से लॉन्च को टीज के बाद भारत में iQOO 12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। iQOO भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ ही एक डिवाइस को लॉन्च करने वाली OEM कंपनी है। ओईएम के द्वारा यह भी पुष्टि की है कि, डिवाइस ब्लोटवेयर से फ्री होगा और एक क्लियर यूजर इंटरफेस को पेश करेगा। स्मार्टफोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। तो चलिए जानते हैं स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल से…
iQOO ने स्मार्टफोन को लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) कलर के साथ ऑप्शन में लॉन्च किया है। भारत में यह स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। iQOO ने 12GB और 16GB वैरिएंट के लिए यह क्रमशः 52,999 रुपये और 57,999 रुपये में स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
बता दें कि, QOO एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए यह 3,000 रुपये की तत्काल छूट दे रहा है। ब्रांड नियमित और मौजूदा Vivo/iQOO यूजर के लिएयह 3,000 रुपये और 5,000 रुपये का एक्सचेंज के साथ ही बोनस भी दे रहा है। आने वाले स्मार्टफोन अन्य iQOO स्मार्टफोन की तरह ही अमेजन इंडिया के लिए भी एक्सक्लूसिव होंगे।
iQOO ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए यह प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने प्री-ऑर्डर ग्राहकों के लिए प्रायोरिटी पास की घोषणा की थी, जो कि वीवो टीडब्ल्यूएस के साथ ही भेजा जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत में प्रायोरिटी पास और नियमित ग्राहकों के लिए क्रमशः 13 दिसंबर और 14 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने 6 महीने की अतिरिक्त वारंटी और 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दे रही है।
iQOO 12 में 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स ब्राइटनेस, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ यह आती है।
iQOO 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला देश का यह पहला फोन बन गया है। स्नैपड्रैगन चिप के अलावा भी हैंडसेट में गेमिंग एक्सपेरिएंस और फ्रेम रेट को बेहतर बनाने के लिए एक अलग ही Q1 चिपसेट है। iQOO ने तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
स्मार्टफोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ है। फोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड ओरिजिनओएस 4.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। इसके साथ ही iQOO 12 में f/1.68 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP ऑम्निविजन OV50H प्राइमरी सेंसर, f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सैमसंग JN1 सेंसर और f/2.57 अपर्चर के साथ ही 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है व फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। iQOO 12 5G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर चलने वाला पहला डिवाइस है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.