संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
iQOO 9 Series iQOO ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को आज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन- iQOO 9, iQOO 9 Pro और iQOO 9 SE को लॉन्च किया गया हैं। इस सीरीज में iQOO 9 Pro फ्लैगशिप डिवाइस है जो दमदार फीचर्स से लेस है। फ़ोन में आपको 120W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है जिसके साथ लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। आइए जानते हैं इन सभी स्मार्टफोन की कीमत और खास फीचर्स के बारे में।
सबसे पहले बात करते है इस सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 9 Pro के बारे में इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ 6.78-inch की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 से लेस हैं । फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ फ़ोन में 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 16MP तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है। इसमें आपको 50W की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।
India's most advanced flagship, the #iQOO9Series is finally coming! Pre-order now for just ₹38,990 and get exclusive offers.
Up to 12 Months No Cost EMI, Up to ₹4000 off on exchange, free screen replacement and many more.
Pre-Order- https://t.co/zNr0dlOyQL#iQOO #MonsterInside pic.twitter.com/ZaRh7xacym— iQOO India (@IqooInd) February 23, 2022
iQOO 9 5G की बात करे तो इस फ़ोन में हमें 6.56-inch डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह एक AMOLED पैनल है। फ़ोन को पावर देने के लिए इस फ़ोन में हमें Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 48MP + 13MP + 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। iQOO 9 5G में भी हमें 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh की बैटरी मिलती है।
Also Read : Samsung Galaxy S22 Series लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर सभी फीचर्स के बारे में
वहीं इस सीरीज के तीसरे फ़ोन iQOO 9 SE की स्पेसिफसीएशंस की बात करे तो फ़ोन में हमें 6.62-inch की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फ़ोन में 48MP + 13MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ्रंट में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है। इस फ़ोन में 66W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है।
कीमत की बात करें इस फ़ोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,990 रुपये का है। वहीं इस समय फ़ोन पर 6000 रुपये का Flat डिस्काउंट मिल रहा है। यह लाभ केवल ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर ही मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इसे आप आज से प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं।
Exclusive pre-order offers on the amazing iQOO 9 Pro start today!
Pre-orders start at ₹58,990.
Get flat ₹6,000 off with ICICI Bank.
Get extra ₹4,000 off on exchange.
No Cost EMI up to 12 months!
Buy now!#iQOO9Series #MonsterInside #AmazonSpecials pic.twitter.com/jOQ5YH6N59— iQOO India (@IqooInd) February 23, 2022
Also Read : Samsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सारी जानकारी
वहीं iQOO 9 5G की कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,990 रुपये रखी गई है, जबकि इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये है जिसमे आपको 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं इस समय फ़ोन पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है यह केवल ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है।
https://twitter.com/IqooInd/status/1496381934058221569?s=20&t=f2akrMb_z5JpWmYOgn0JLg
वहीं इस सीरीज के तीसरे फ़ोन iQOO 9 SE 5G की बात करें तो यह भी दो वेरिएंट में आता है। इसके पहले वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपये रखी गई है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये है जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस पर भी बैंक ऑफर्स मिल रहे है।
iQOO 9 SE 5G is in a league of its own! And you can get your hands on it for ₹33,990 (8GB +128GB) and ₹37,990 (12GB + 256GB).
Buy now!#iQOO9Series #MonsterInside #AmazonSpecials pic.twitter.com/K0DCTv45My
— iQOO India (@IqooInd) February 23, 2022
Also Read : Samsung Galaxy S22 Ultra लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Titan Smart Glasses इस चश्मे से आप कर सकते हैं कालिंग, देनी होगी इतनी कीमत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.