India News (इंडिया न्यूज), iQOO Neo9 Pro: हैवी परफॉर्मेंस फोन बनाने वाली कंपनी आईक्यू भारत अपना नया स्मार्टफोन लांच कर रही है। कंपनी iQOO Neo9 Pro 22 फरवरी को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही हमने सुना है कि iQOO भारत में अगला स्मार्टफोन iQOO Z9 लॉन्च करेगा।
अमेजन पर हुआ खुलासा
स्मार्टफोन के लेकर यह खुलासा Amazon.in से हुआ है। जिसने Z9 के लिए अपनी वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज बनाया है। पेज कहता है कि लॉन्च के लिए कोई समय सीमा बताए बिना iQOO Z9 भारत में “जल्द ही आ रहा है”।
Reliance JioFiber के इस ऑफर को नहीं कर पाएंगे इग्नोर, यूजर्स के लिए कंपनी ने खोला खजाना
डाइमेंशन 7200 SoC का चिपसेट
हालाँकि, अमेज़न ने iQOO Z9 के डिज़ाइन का खुलासा करते हुए पुष्टि की कि स्मार्टफोन डाइमेंशन 7200 SoC के चिपसेट से लैस होगा। जो Z9 की हालिया गीकबेंच लिस्टिंग की पुष्टि करता है। स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है। सेकेंडरी कैमरा में एक डेप्थ सेंसर मिल सकता है। अफवाहों की माने तो, iQOO Z9 में 1.5K OLED स्क्रीन होगी और 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। आने वाले हफ्तों में इसके बारे में और अधिक खबरें मिल सकती हैं।
यह भी पढे़ें:
Live Location: कहीं ट्रैक तो नहीं हो रही आपकी लोकेशन, इस तरीके से करें चेक
“OnePlus Nord CE 3 Lite: डिस्काउंट ऑफर के साथ मिल रहा OnePlus का ये फोन, जानिए कीमत और फीचर