इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। iQOO जल्द ही भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने हाल में ही iQOO Z6 5G को भारत में लॉन्च किया है और अब इसका प्रो वेरिएंट इंट्रोड्यूश होगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने कन्फर्म कर दी है। iQOO Z6 Pro 5G इस महीने के अंत में यानी 27 अप्रैल हो लॉन्च हो रहा है। हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेस दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ नया हो सकता है।
iQOO Z6 Pro 5G की लॉन्चिंग डिटेल्स
आईकू अपने इस फोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीज कर रहा है
इसको कंपनी 27 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी। इसके अलावा ब्रांड ने फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर और 66W की फास्ट चार्जिंग को भी कन्फर्म किया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट 5G स्मार्टफोन होगा। iQOO Z6 Pro 5G को ब्रांड 25 हजार रुपये से सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है।
क्या होंगे फीचर्स?
ब्रांड ने इसके प्रोसेसर और चार्जिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स की जानकारी पहले ही दे दी है। साथ ही यह फोन Amazon पर उपलब्ध होगा यह भी कन्फर्म हो गया है। स्मार्टफोन में पॉलीकॉर्बोनेट रियर पैनल दिया जा सकता है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें दो बड़ी रिंग वाला कॉन्फिग्रेशन मिलेगा। कंपनी ने इसे मल्टी कैमरा सेटअप नाम दिया है। इस सेलअप के ऊपर वाले होल में एक और नीचे वाले सेटअप में दो कैमरा लगे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट में 6.4-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं रियर साइड में कंपनी 64MP के मेन लेंस वाला सेटअप दे सकती है। इस सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है।
डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया जाएगा, जो 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 66W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें स्टीरियो स्पीकर, गेमिंग मोड जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड FunTouch OS पर काम करेगा।
Also Read: हरियाणा के खिलाड़ियों का Race Walking Championship 2022 में कमाल
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…