Hindi News / Auto Technology / Jio Offer Jios Special Plan Four Peoples Phone Will Run In One Recharge

Jio Offer: जियो का खास प्लान,एक रिचार्ज में चलेगा चार लोगों का फोन

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Jio family recharge plan): रिलायंस जियो ने हर साल की तरह इस नए साल पर भी नया प्रीपेड प्लान लौंच कर दिया है. जियो एक तरफ अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाता हैं. तो वहीं दूसरी अपने यूजर्स को तोहफे भी देता है. हाल ही में जियो ने कुछ नए रिचार्ज प्लान लेकर […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Jio family recharge plan): रिलायंस जियो ने हर साल की तरह इस नए साल पर भी नया प्रीपेड प्लान लौंच कर दिया है. जियो एक तरफ अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाता हैं. तो वहीं दूसरी अपने यूजर्स को तोहफे भी देता है.

हाल ही में जियो ने कुछ नए रिचार्ज प्लान लेकर आया है.अगर आपके घर में चार लोगों के पास चार फोन है और चारों अलग-अलग रिचार्ज करवाते हैं तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है.क्योंकि जियो के इन प्लान्स में सिर्फ एक रिचार्ज से यूजर्स चार सिम यूज कर सकता हैं. इसके साथ इसमें एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी हैं,यूजर्स को कॉलिंग, डेटा, SMS ,OTT मिलने के साथ-साथ Amazon Prime और Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

फ्रिज था या बम? एक छोटी सी गलती और उड़ गए सबके परखच्चे…कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही भूल?

(PC: navbharattimes)

जियो फैमिली प्लान 

इस फैमिली प्लान में मेन यूजर के अलावा तीन अन्य कनेक्शन भी यूज किए जा सकते हैं. यानी इस प्लान में एक रिचार्ज में चार लोगों का फोन चल सकता है. यह रिचार्ज पोस्टपेड पोर्टफोलियो का हिस्सा है, इसमें यूजर्स को कॉलिंग, डेटा, SMS के साथ OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस मिलता है. इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का भी एक्सेस यूजर्स को फ्री में मिलेगा.

Also Read:  हदों की हद से गुजरी उर्फी जावेद, नाखूनों से बनी ब्रालेट और स्कर्ट पहन मचाया बवाल

Tags:

jiojio recharge plan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue