India News (इंडिया न्यूज़), JioCinema Film Festival: JioCinema पर आज यानी 29 सितंबर से फिल्मफेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा डिजिटल फिल्म फेस्टिवल रहेगा। यह इवेंट 20 दिनों तक जारी रहेगा, जहां पर 20 अवार्ड विनिंग फिल्मों की सीरीज भी इसमें शामिल किया जाएगा। ये सारी सारी फिल्में मुफ्त में देखने को मिलेगी।

बता दें कि, इस इवेंट पर अलग-अलग जोनर की फिल्में शामिल रहेंगी। जियो सिनेमा पर शुरू हो रहे इस इवेंट में द कॉमेडियन, बिरहा जैसी फिल्में दिखाई जाएगी। यह फिल्म फेस्टिवल 29 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा।

20 दिनों तक फिल्म सीरीज का ले सकते हैं मजा

जियो सिनेमा के फिल्म फेस्ट में हर दिन एक नई फिल्में दिखाई जाएगी। इन्हें देखने के लिए यूजर्स को किसी तरह का कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इससे आप आराम से घर पर बैठकर 20 दिनों तक फिल्म सीरीज का मजा ले सकते हैं। फिल्म फेस्ट में मुन्ना का बचपन, द ईडियट, लार, बिफोर वी डाय, रिंग मिली क्या, डेमी, मैं महमूद, गैंगस्टर गंगा, माचिक की डिबिया और फोन कॉल जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।

अवार्ड विनिंग फिल्में भी दिखाई जाएगी

दरअसल यह फिल्म फेस्टिवल भारत के पॉपुलर स्टोरी-टेलिंग कल्चर को दिखाएगा। इन फिल्मों के जरिए इंडियन सिनेमा की बेहतरीन कहानी और टेलेंटेड आर्टिस्ट को दिखाया जाएगा।

इस फिल्म फेस्ट में शामिल नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इरा दुबे, अदा शर्मा, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, नसरुद्दीन शाह, अमित सढ, शीबा चड्ढा और सतीश कौशिक की कई अवार्ड विनिंग फिल्में भी दिखाई जाएगी।  इन फिल्मों को देखने के लिए आपको अलग से लॉग इन करने या फिर जिओ सिनेमा का कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:-