ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / कूलर और AC को टक्कर देने आया ये फैन, रखेगा कूल-कूल

कूलर और AC को टक्कर देने आया ये फैन, रखेगा कूल-कूल

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : April 20, 2024, 5:41 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कूलर और AC को टक्कर देने आया ये फैन, रखेगा कूल-कूल

kuhl fan

India News (इंडिया न्यूज), kuhl fan: अप्रैल ख़त्म हो चुका है, अगला महीना मई और उसके बाद जून होगा। जो गर्मी के लिए काफी बदनाम है। इन दो महीनों में लोगों को कूलर और एयर कंडीशनर से ही राहत मिलती है, लेकिन कई लोगों के घर में कूलर और एयर कंडीशनर रखने की जगह नहीं होती है। जिसके कारण इन लोगों को गर्मी से परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक ऐसे पंखे की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आप कमरे के किसी भी कोने में रख सकते हैं और कूलर और एयर कंडीशनर की तरह ठंडक का आनंद ले सकते हैं।

दरअसल, हाल ही में फैन सेगमेंट की अग्रणी कंपनी कूल ने बीएलडीएस तकनीक के साथ नेक्स्ट जेनरेशन डेजर्ट एक्सेल एच1 फैन लॉन्च किया है। इस पंखे में आपको पानी भरने के लिए एक टैंक भी दिया गया है जो 8 घंटे तक चलता है। अगर आप भी कूल के इस लेटेस्ट पंखे को कूलर और एयर कंडीशनर के ऑप्शन में खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी डिटेल्स बता रहे हैं।

नेक्स्ट जेनरेशन डेजर्ट एक्सेल एच1 फैन की विशेषताएं

कूल का यह पंखा आपको कूलर और एयर कंडीशनर जैसी ठंडक देता है। इसके लिए इस पंखे में हाईटेक BLDS मोटर दी गई है। साथ ही इस पंखे को चलाने के लिए रिमोट कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है। आपको बता दें कि कूल का यह पंखा 65 फीसदी तक बिजली बचाता है। साथ ही यह कमरे के किसी भी कोने में एडजस्ट हो जाता है और इसके स्टाइलिश डिजाइन के कारण कमरे के उस हिस्से का लुक भी अच्छा लगता है।

कूल के इस पंखे में अल्ट्रासोनिक मिस्ट ह्यूमिडिटी फायर है जो उमस भरे मौसम में चिपचिपाहट नहीं होने देता। इन सभी खूबियों के कारण डेजर्ट एक्सेल एच1 फैन कूलर और एयर कंडीशनर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपके पास एसी और कूलर खरीदने का बजट नहीं है तो आप यह पंखा खरीदकर गर्मी के मौसम में ठंडक का आनंद ले सकते हैं।

नेक्स्ट जेनरेशन डेजर्ट एक्सेल H1 फैन की कीमत

कूल के इस बीएलडीएस तकनीक वाले पंखे की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है, आप इस पंखे को ई-कॉमर्स साइट या कूल फैन की आधिकारिक साइट से मात्र 9619 रुपये में खरीद सकते हैं। यह पंखा न सिर्फ गर्मी में ठंडक देता है बल्कि बिजली भी बचाता है।

Elon Musks Visit to India: एलन मस्क के भारत आने से पहले, केंद्र ने स्पेस सेक्टर में सेट की नई FDI लिमिट- indianews

Tags:

India newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT