संबंधित खबरें
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
अंतरिक्ष में तैर रहा है अरबों का खजाना, आंखें गड़ाए है NASA, जानें आम आदमी को मिल जाए तो क्या होगा?
WhatsApp पर खेला जा रहा बड़ा खेल! चार राज्यों की पुलिस ने चेताया, ऐसा किया तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
India News (इंडिया न्यूज), Laptop Discount: दिवाली का दिन अब ज्यादा दिन नही रह गया है। जिसको देखते हुए सभी ई-कॉमर्स साइट पर ऑफर्स की बाढ़ आने लगी है। जहां पर आपको लैपटॉप सहित कई प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप भी सस्ती और कीमत पर लैपटॉप खरीदने का विचानर बना रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। यहां पर आपको HP, Acer और Asus सहित दूसरी कंपनियों के लैपटॉप पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जान सकते हैं।
एचपी के इस लैपटॉप की बात करें तो इसका ओरिजनल प्राइस 35,147 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल में 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। HP 2023 Athlon Dual Core 3050U के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।
वहीं आसुस के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 69,990 रुपये है, जिस पर हम आपको फिलहाल 44 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप ऑफर की तहत केवल 38,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ASUS Vivobook 15 Core i5 11th Gen 1135G7 के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी। आसुस का ये लैपटॉप i5 कोर 11 जनेशन का है।
Acer के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 41,999 रुपये है, जिसपर आपको फिलहाल 33 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप इस समय केवल 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Acer One Core i3 11th Gen 1115G4 के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।
Lenovo के इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत 42,032 रुपये है, जिस पर आपको फिलहाल 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस लैपटॉप को आप केवल 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Lenovo V15 Celeron Dual Core 4th Gen के इस लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB की SSD हार्ड डिस्क और विंडोज 11 मिलेगी।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.