Hindi News / Auto Technology / Lava X2 Price Features

Lava X2 लॉन्च, कीमत और फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप

Lava X2 इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : Lava X2 : लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava X2 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ओर से एक एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन है जो केवल ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह X सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है। इस फ़ोन को […]

BY: Sameer Saini • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Lava X2

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Lava X2 : लावा ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava X2 को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ओर से एक एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन है जो केवल ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह X सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है। इस फ़ोन को खासतौर पर बजट खरीदारों को ध्यान में रख कर लॉन्च किया गया है। आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स।

Google AI: मत करना उम्र छिपाने की कोशिश भी! गूगल एआई टूल से खुल जाएगी हर एक पोल, जानें क्या है ये माजरा?

Lava X2

Specifications of Lava X2

Lava X2

Lava X2

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में डुअल-सिम स्लॉट मिलता है। फ़ोन में 6.5-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन में सामने की तरफ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर मौजूद है। जिसके साथ 2GB की RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए फोन में 8-MP का प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ़ोन में सामने की तरफ 5 MP का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है।

Lava X2 के अन्य फीचर्स

Lava X2

Lava X2

Lava के इस नए फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में Wi-Fi, Bluetooth v5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, एक USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और OTG सपोर्ट मिलता हैं।

Price of Lava X2

Price of Lava X2

कीमत की बात करे तो फ़ोन की शुरूआती कयामत लगभग 6,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, यह फ़ोन 11 मार्च तक Amazon पर 6,599 रुपये की कीमत पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और सियान में पेश किया गया है। साथ ही आप इस फोन को लावा ई-स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

Also Read : Simple One Electric Scooter : 300 किलोमीटर रेंज वाला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue