India News (इंडिया न्यूज़),Lenovo: भारतीय बाजार में अब लेनोवो ने अपने मिड रेंज टैबलेट Lenovo Tab M10 5G को लॉन्च कर दिया है और ये टैब Lenovo Tab M10 5G को आज से फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि, इस टैब को 5जी कनेक्टिविटी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस किया गया है। वहीं इस लेनोवो टैब एम 10 में 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज भी दी गई है। इसके साथ हीं Lenovo Tab M10 5G में 10.61 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ कंपनी ने दावा किया है कि, इस टैब में दो दिन का बैटरी बैकअप मिलती है। वहीं यह टैब में 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है।
बता दें कि, Lenovo Tab M10 5G को आकर्षक बनाने के लिए एबिस ब्लू कलर शेड्स में पेश किया गया है। वहीं इस टैब की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा नए लेनोवो टैब एम10 में 10.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1200 x 2000 पिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ-साथ 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। टैबलेट एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। टैब के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
बता दें कि, लेनोवो ने अपने इस नए टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं इस टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी पैक की गई है। बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। टैब डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी और डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। लेनोवो टैब एम10 5जी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।
ये भी पढ़े
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…