ऑटो-टेक

Lenovo: भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Tab M10 5G, आकर्षक बनावट के साथ जानिए क्या है इसमें खास

India News (इंडिया न्यूज़),Lenovo: भारतीय बाजार में अब लेनोवो ने अपने मिड रेंज टैबलेट Lenovo Tab M10 5G को लॉन्च कर दिया है और ये टैब Lenovo Tab M10 5G को आज से फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि, इस टैब को 5जी कनेक्टिविटी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस किया गया है। वहीं इस लेनोवो टैब एम 10 में 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज भी दी गई है। इसके साथ हीं Lenovo Tab M10 5G में 10.61 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ कंपनी ने दावा किया है कि, इस टैब में दो दिन का बैटरी बैकअप मिलती है। वहीं यह टैब में 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है।

जानिए क्या है Lenovo Tab M10 5G की खास बातें

बता दें कि, Lenovo Tab M10 5G को आकर्षक बनाने के लिए एबिस ब्लू कलर शेड्स में पेश किया गया है। वहीं इस टैब की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा नए लेनोवो टैब एम10 में 10.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1200 x 2000 पिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ-साथ 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। टैबलेट एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। टैब के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

दमदार बैटरी और कैमरा

बता दें कि, लेनोवो ने अपने इस नए टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं इस टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी पैक की गई है। बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। टैब डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी और डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। लेनोवो टैब एम10 5जी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना

रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…

19 minutes ago

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

30 minutes ago

भारत के पडोसी देश में एक बार फिर खेली गई खून की होली, काफिले पर दोनों तरफ से बरसाई गई गोली, 50 लोगों की हुई मौत

Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…

54 minutes ago