India News (इंडिया न्यूज़),Lenovo: भारतीय बाजार में अब लेनोवो ने अपने मिड रेंज टैबलेट Lenovo Tab M10 5G को लॉन्च कर दिया है और ये टैब Lenovo Tab M10 5G को आज से फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि, इस टैब को 5जी कनेक्टिविटी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस किया गया है। वहीं इस लेनोवो टैब एम 10 में 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज भी दी गई है। इसके साथ हीं Lenovo Tab M10 5G में 10.61 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ कंपनी ने दावा किया है कि, इस टैब में दो दिन का बैटरी बैकअप मिलती है। वहीं यह टैब में 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है।
जानिए क्या है Lenovo Tab M10 5G की खास बातें
बता दें कि, Lenovo Tab M10 5G को आकर्षक बनाने के लिए एबिस ब्लू कलर शेड्स में पेश किया गया है। वहीं इस टैब की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा नए लेनोवो टैब एम10 में 10.61 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1200 x 2000 पिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ-साथ 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। टैबलेट एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। टैब के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
दमदार बैटरी और कैमरा
बता दें कि, लेनोवो ने अपने इस नए टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं इस टैबलेट में 7,700mAh की बैटरी पैक की गई है। बैटरी बैकअप के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 55 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। टैब डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी और डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। लेनोवो टैब एम10 5जी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।
ये भी पढ़े
- इलेक्ट्रिक वाहनों में इस बैटरी का किया जाता है इस्तेमाल, बैटरी बदलते समय रखें इन बातों का ध्यान
- टावर पर चढ़ा युवक 4 घण्टे के रेस्क्यू पर सुरक्षित, आखिर क्या थी युवक की मांग