Hindi News / Auto Technology / Mahindra Is Going To Discontinue These Three Vehicles

गाड़ियों के इन तीन मॉडल को जल्द ही बंद करने जा रही है महिंद्रा,जानें पूरी जानकारी

(इंडिया न्यूज़, Mahindra is going to discontinue these three vehicles): जल्द ही महिंद्रा कंपनी इन तीन मॉडल की गाड़ियों को बंद करने जा रही है। बता दें, महिंद्रा थार, स्कार्पियो और एक्सयूवी 700 की बिक्री काफी तेज से हो रही है। कंपनी इस सफलता को एन्जॉय कर रही। हालांकि कंपनी की सभी गाड़ियों बिक्री एक जैसी […]

BY: Divyanshi Bhadauria • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़, Mahindra is going to discontinue these three vehicles): जल्द ही महिंद्रा कंपनी इन तीन मॉडल की गाड़ियों को बंद करने जा रही है। बता दें, महिंद्रा थार, स्कार्पियो और एक्सयूवी 700 की बिक्री काफी तेज से हो रही है। कंपनी इस सफलता को एन्जॉय कर रही। हालांकि कंपनी की सभी गाड़ियों बिक्री एक जैसी बिलकुल नहीं है। महिंद्रा को पहले लॉन्च की गईं एसयूवी को बेचने में मुश्किल हो रही है। कंपनी कम बिकने वाले कुछ मॉडल्स को बंद करने जा रही है।

आपको बता दें, कम बिकने वाले मॉडलों की सूची में सबसे पहले नंबर पर KUV100 है। कंपनी ने इसे साल 2016 में लॉन्च किया था। यह एसयूवी खरीदारों के बीच बहुत अधिक रुचि पैदा करने में कामयाब नहीं हुई और इसकी बिक्री धीरे-धीरे कम हो गई। महिंद्रा इस साल नवंबर में इसकी केवल दो यूनिट ही डिस्पैच कर पाई। इसलिए कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस मॉडल को बंद कर सकती है।

Google AI: मत करना उम्र छिपाने की कोशिश भी! गूगल एआई टूल से खुल जाएगी हर एक पोल, जानें क्या है ये माजरा?

Mahindra is going to discontinue these three vehicles.

इस सूची में दूसरे नंबर पर Mahindra Marazzo है। नवंबर 2022 में केवल इसकी 201 यूनिट्स ही बिकीं है। इसकी बिक्री में 5.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसे भी कंपनी जल्द बंद कर सकती है।

बंद होने वाले मॉडलों में आखिरी नंबर पर Alturas G4 है। इस भी कंपनी जल्द बंद करने वाली है। इसे महिंद्रा ने वेबसाइट से भी हटा दिया है। XUV700 के आने के बाद Alturas G4 की बिक्री काफी कम हो गई है। अब इसका उत्पादन जारी रखना कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

Tags:

automobileautomobile hindi newsAutomobile news in hindilatest automobile newsmahindravehicles
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue