संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Microsoft Surface Pro 8 यदि आप वर्क फ्रॉम होम करते है और एक शानदार टेबलेट की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे एक शानदार टेबलेट के बारे में जिसमे आपको लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पिछले महीने अपने दो नए टैब Microsoft Surface Pro 8 और Surface Pro 7+ को लॉन्च किया था। वैसे तो यह दोनों ही टेबलेट बहुत शानदार है। पर Microsoft Surface Pro 8 वर्क फ्रॉम होम के लिए एक अच्छा टेबलेट साबित हो सकता है। आइए जानते है Surface Pro 8 के कुछ ख़ास फीचर्स।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Microsoft Surface Pro 8 टैबलेट में हमें 11th Gen Intel Core प्रोसेसर देखने को मिलता है, इस प्रोसेसर को अल्ट्रा-स्लिम डिवाइस के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रोसेसर इंटेल ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि सरफेस प्रो 8 टैब सरफेस प्रो 7 से दोगुना तेज़ है।
इस टेबलेट में हमें दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिेए गए हैं। आपको बता दें सरफेस प्रो 8 WiFi ओनली मॉडल है जिसमे 32 GB RAM और 1 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह टेबलेट LTE मॉडल में भी आता है जिसमे हमें 17 GB की RAM और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
टेबलेट में 13 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटो ओर वीडियो के लिए टैब में 10 MP का रियर कैमरा मिलता है, जिससे आप फुल Hd के साथ साथ 4K में भी शूट कर सकते हो। टैब को आप कीबोर्ड की सहायता से लैपटॉप की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसके आलावा टैब में 16 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ V5.1 और दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट मिलते है। इस टैब के एलटीई वर्ज़न में सिम-कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
टैब के Wi-Fi only वेरिएंट की शुरूआती कीमत लगभग 1,04,499 रुपये रखी गई है, वहीं इसके LTE मॉडल को आप 1,27,599 रुपये में खरीद सकते है। टैबलेट 15 फरवरी से खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा । इस टैब को आप ऑथराइज्ड रिसेलर या ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon और Reliance Digital से भी खरीदा सकते हैं।
Also Read : Samsung Galaxy Tab S8 Series की लीक्स में सामने आई कीमत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.