Hindi News / Auto Technology / More Powerful Ai Tool Than Openai Is Coming Meta Is Preparing

Meta: आ रहा OpenAI से भी पावरफुल AI टूल,  तैयारी में लगी मेटा, जाने क्या होगा नया

India News (इंडिया न्यूज), Meta: मेटा जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया टूल पेश करने वाली है । बता दें कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी अपने एक नए AI टूल पर काम करना शुरू कर चुकी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कंपनी का ये नया AI टूल, मौजूदा Llama 2 […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Meta: मेटा जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया टूल पेश करने वाली है । बता दें कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी अपने एक नए AI टूल पर काम करना शुरू कर चुकी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कंपनी का ये नया AI टूल, मौजूदा Llama 2 से भी ज्यादा पावरफुल और ओपन एआई के चैट जीपीटी से और ज्यादा एडवांस्ड रहेगी। अगर आप  Llama 2 के बारे में नहीं जानते हैं तो जान लें कि लामा 2 जुलाई में लॉन्च किया गया मेटा का ओपन सोर्स एआई भाषा मॉडल है।

मेटा का नया टूल

नया टूल दूसरी कंपनियों को ऐसी सेवाएं बनाने में मदद करेगा जो टेक्स्ट को एनालाइज और प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है कि कंपनी अगले साल से अपने नए टूल को ट्रेन करना शुरू दें। इस कारण 2024 में किसी भी समय कंपनी इसका ट्रायल शुरु कर सकती है।

Google AI: मत करना उम्र छिपाने की कोशिश भी! गूगल एआई टूल से खुल जाएगी हर एक पोल, जानें क्या है ये माजरा?

Meta

एप्पल भी AI टूल

जुलाई में ऐसी खबरें आई थी कि एप्पल भी ओपन एआई के चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड के समान एक नए AI टूल लाने की तैयारी में है। कंपनी  के द्वारा अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार करने के लिए खुद के फ्रेमवर्क पर काम किया गया है। जान लें कि इसे Ajax कहा जा रहा है।  इसके अलावा जानकारी ये भी सामने आ रही है कि कंपनी एक चैटबॉट पर भी काम कर रही है। जिसे लोग एप्पल जीपीटी बुला रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- 

Tags:

artificial intelligenceChatGPTfacebookgoogle bardmetameta newsSocial Mediatech newsटेक न्यूजमेटासोशल मीडिया
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue