Hindi News / Auto Technology / Motorola Edge 30 Ultra And Edge 30 Fusion To Launch On September 13

13 सितंबर को होंगे मोटोरोला के ये दो शानदार फोन लॉन्च, कमाल के फीचर्स से लैस, जानिए क्या होगी कीमत

इंडिया न्यूज़, Gadget New : मोटोरोला अपने दो नए डिवाइस मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा और मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न को 13 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है। जैसे कि 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 144Hz का रिफ्रेश रेट, 6.7-इंच […]

BY: Mehak Jain • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़, Gadget New : मोटोरोला अपने दो नए डिवाइस मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा और मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न को 13 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा बहुत सारे फीचर्स के साथ आता है। जैसे कि 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 144Hz का रिफ्रेश रेट, 6.7-इंच कर्व्ड डिस्प्ले और भी बहुत कुछ। मोटोरोला ने एज 30 अल्ट्रा को विशेष रूप से प्रीमियम डिवाइस खरीदारों के लिए डिज़ाइन किया है।

जबकि माना जा रहा है कि एज 30 फ्यूजन अगला शक्तिशाली मिड-रेंजर बन सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC और 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ आता है। तो आइए डिवाइस की अपेक्षित कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।

13 सितंबर को होंगे मोटोरोला के ये दो शानदार फोन लॉन्च, कमाल के फीचर्स से लैस, जानिए क्या होगी कीमत

Motorola Edge 30 Ultra and Motorola Edge 30 Fusion

Motorola Edge 30 Ultra and Motorola Edge 30 Fusion की अपेक्षित कीमत

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा और मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न को यूरोपीय बाजार में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था। यूरोपीय बाजार में मोटोरोला एज 30 फ्यूजन को लगभग EUR 600 (करीब 47,850 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। जिसमें कॉस्मिक ग्रे, ऑरोरा व्हाइट, सोलर गोल्ड और नेपच्यून ब्लू रंगो के साथ-साथ वेगन लेदर फिनिश भी दिया गया है। वहीं, मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा की कीमत EUR 899.99 (लगभग 72,900 रुपये) है। यह डिवाइस स्टारलाइट व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक सिर्फ इन दो रंगों में ही आता है।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही फोन की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप दिया गया है। जिसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। यह समार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर चलता है।

वहीं, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन 6.55-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888+ SoC दिया गया है।
जिसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम का ऑप्शन भी मिल जाता है।

कैमरे की बात करें तो, एज 30 फ्यूजन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 13-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

वहीं, एज 30 अल्ट्रा में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और बाकि 50-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। वहीं इसमें फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें : 12 सितंबर को मिलेगा iOS 16 का स्टेबल अपडेट, नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें : iPhone 14, iPhone 14 Plus और प्रो मॉडल लॉन्च: भारत में इतनी है कीमत, फीचर्स जान इसके दीवाने हो जाएंगे आप

ये भी पढ़ें :  Apple के लॉन्च इवेंट से पहले Google ने की Pixel 7 सीरीज की घोषणा, जानिए इस बार क्या होगा ख़ास

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT