India News (इंडिया न्यूज़), Pink Whatsapp Scam, मुंबई: पुलिस ने केंद्र सरकार की एडवाइजरी के आधार पर व्हाट्सएप पिंक नाम के एक नए झांसे के बारे में नागरिकों को चेतावनी दे रही है। एडवाइजरी के मुताबिक, ‘न्यू पिंक लुक वॉट्सऐप विद एक्सट्रा फीचर्स’ लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस लोगों के मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर डाल कर उसे हैक किया जा रहा है।
एडवाइजरी में कहा गया कि धोखाधड़ी करने वाले कई तरह की नई तरकीबें से भोले-भाले उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी में फंसा रहे है। इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता, सतर्कता और चौकस रहने से ही आप डिजिटल मीडिया में सुरक्षित रह सकते है।
Pink Whatsapp Scam
व्हाट्सएप से आधिकारिक अपडेट के रूप में ठग एक नकली लिंक एंड्रॉइड फोन यूजर को भेजा जाता है। लिंक पर क्लिक करने पर सॉफ़्टवेयर मोबाइल फ़ोन पर आ जाता है। उपयोगकर्ता का फ़ोन हैक हो जाता है। इसके बाद फोन में कई तरह के विज्ञापनों की बछौर हो जाती है। यूजर का फोन दूसरे के नियंत्रण में आ जाता है।
ऐसा करके जालसाज आपका व्यक्तिगत डेटा जैसे फोटो, ओटीपी, संपर्क आदि को एक्सेस कर सकते है।
एक यूजर जिन खतरों का सामना कर सकता है उनमें उनके मोबाइल पर सहेजे गए संपर्क नंबरों और चित्रों का दुरुपयोग, वित्तीय नुकसान, उनके Credentials का दुरुपयोग, स्पैम और मोबाइल पर नियंत्रण का नुकसान शामिल हैं।
यह भी पढ़े-