होम / Royal Enfield: लॉन्च होने को तैयार नई Bullet 350! जानिए क्या कुछ होगा खास

Royal Enfield: लॉन्च होने को तैयार नई Bullet 350! जानिए क्या कुछ होगा खास

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 16, 2023, 1:24 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Royal Enfield: बुलेट के दीवाने हो जाएं तैयार। जल्द ही इसका नया मॉडल लॉन्च होने वाला है। जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्ड अपने मशहूर बाइक बुलेट 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाला है।

ग्राहक इसके नए मॉडल का इंतज़ार लंबे समय से कर रहे हैं। कई अलग-अलग मौकों पर इस बाइक को टेस्टिंग करते हुआ पाया गया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी नई Royal Enfield Bullet 350 को आगामी एक सितंबर से बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है। इस नई बुलेट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं क्या कुछ होगा खास।

कैसा होगा Bullet 350

  • Bullet 350 में बुलेट के पारंपरिक डिजाइन ही रहेगा।
  • कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं।
  • इसमें स्पोक व्हील पहले जैसे ही रह सकते हैं।
    पुराने-स्कूल बॉडी पैनल वैसे ही बने रहने की संभावना है
  • 2023 बुलेट 350 में क्लासिक 350 वाला टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन हो सकता है
  • पीछे क्लासिक 350 वाला ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जा सकता है
  • पीछे की तरफ हंटर 350 रेट्रो की तरह ड्रम यूनिट और सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

इंजन दमदार

  • नई बुलेट 350 के इंजन मैकेनिज्म में सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है।
  • कंपनी 346cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर रही है,
  • नया इंजन 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
    यह इंजन ‘J’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • कंपनी बुलेट 350 को किक-स्टार्ट (KS) और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) के तौर पर पेश होने की संभावना।

फेन्टेस्टिक फीचर्स

  • इस बाइक में सिंगल-पीस सीट
  • हाइलोजन हेडलैंप,
  • नए डिज़ाइन का स्विच गियर
  • कुछ अन्य बदलाव हो सकते हैं।
  • इस बाइक में फ्यूल गेज भी हो सकती है, जो कि पुराने मॉडल में नहीं था।

कीमत में बढ़ोतरी !

कीमत की बारे में बात करें तो अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। लॉन्चिंग के बाद भी सही दाम बताया जा सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नए अपडेट्स के बाद इसकी कीमत में कुछ इजाफा हो सकता है।

संभावना है कि मौजूदा मॉडल से तकरीबन 10 से 12 हजार रुपये तक दाम बढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि मौजूदा रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.60 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये के बीच में लोग खरीद रहे हैं।

Read Also: पहले Iphone और अब Airpods भी Made in India, जानिए कहां होगा उत्पादन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT