इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
New Mobile Sim Rules: अगर आप नई मोबाइल सिम लेने का मन बना रहें हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल दूरसंचार विभाग ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई मोबाइल सिम लेने के नियमों में बदलाव (New Mobile Sim Rules) किए हैं। इसके तहत अब नई सिम लेने के साथ ही प्रीपेड को पोस्टपेड में या पोस्टपेड को प्रीपेड में तब्दील कराने के लिए फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत खत्म (New Mobile Sim Rules) कर दी गई है। अब ग्राहक डिजिटल फॉर्म भरकर नई सिम ले सकेंगे। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
टेलिकॉम डिपार्टमेंट के नए नियमों के मुताबिक, अगर आपको नया मोबाइल नंबर या टेलीफोन कनेक्शन लेना है तो केवाईसी पूरी तरह से डिजिटल (New Mobile Sim Rules) होगी। आसान शब्दों में समझें तो नई सिम के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना होगा। वहीं, पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड और प्रीपेड को पोस्टपेड कराने के लिए भी अब कोई फॉर्म नहीं भरना होगा। इसके लिए डिजिटल केवाईसी को वैध माना जाएगा। इसके लिए ग्राहक टेलिकॉम कंपनी के ऐप की मदद से सेल्फ केवाईसी पाएंगें। इसके लिए उन्हें सिर्फ 1 रुपये का भुगतान करना होगा। आप ये काम वेबसाइट या ऐप के जरिये सिर्फ कुछ स्टेप्स में पूरी कर सकते हैं.
New Mobile Sim Rules
दूरसंचार विभाग के नए नियमों के मुताबिक, अब टेलिकॉम ऑपरेटर 18 साल से कम उम्र के लोगों को सिम कार्ड जारी नहीं करेंगे। वहीं, अगर किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तो सिम कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर ऐसे व्यक्ति को सिम कार्ड जारी किया जाता है तो टेलिकॉम कंपनी दोषी मानी जाएगी। दरअसल, नया सिम लेने के लिए कस्टमर एक्यूजिशन फॉर्म भरना होता है। यह ग्राहक और कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट होता है। इस फॉर्म में कई शर्तें होती हैं।
इस कॉन्ट्रैक्ट को इंडियन कॉन्ट्रैक्ट लॉ 1872 के तहत लागू किया जाता है। इस कानून के तहत कोई भी कॉन्ट्रैक्ट 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के बीच होना चाहिए। भारत में एक व्यक्ति अधिकतम अपने नाम से 12 सिम खरीद सकता है। इसमें से 9 सिम का इस्तेमाल मोबाइल कॉलिंग के लिए किया जा सकता है। जबकि 9 सिम का इस्तेमाल मशीन-टू-मशीन कम्यूनिकेशन के लिए उपयोग किया जा सकेगा।
Must Read:- कार में लगे ये 5 सेंसर, खराब हो जाएं आ सकती है बड़ी दिक्कत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.