संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज़), Whatsapp Chat Transfer, नई दिल्ली: व्हाट्सऐप यूजर्स को सबसे बड़ी दिक्कत चैट ट्रांसफर को लेकर हमेशा से होती रही है। कई थर्ड पार्टी ऐप व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। हालांकि इसमें डाटा लीक का खतरा रहता है। इस परेशानी से निपटने के लिए अब व्हाट्सऐप ने यूजर्स को चैट ट्रांसफर का सबसे शानदार फीचर दे दिया है। अब क्यूआर कोड को स्कैन करके व्हाट्सऐप चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में व्हाट्सऐप के इस फीचर की जानकारी दी है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही व्हाट्सऐप के आधिकारिक अकाउंट से इस फीचर के बारे में ट्वीट भी किया गया है।
📱📲 Now you can transfer your full chat history seamlessly, quickly and securely across the same operating systems without ever having to leave the app. Out today 👀 pic.twitter.com/UqNpyw8bCC
— WhatsApp (@WhatsApp) June 30, 2023
इस फीचर से व्हाट्सऐप की चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा। जुकरबर्ग का दावा है कि यह पूरी तरह से सिक्योर होगा। साथ ही चैट की साइज को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। यानी चैट में बड़ी-बड़ी फाइलें या अटैचमेंट हैं तो भी चैट आराम से ट्रांसफर हो जाएगा।
क्यूआर कोड से चैट ट्रांसफर करने के लिए यूजर को पुराने फोन पर व्हाट्सऐप सेटिंग में जाकर चैट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Chats Transfer में जाकर QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। इस क्यूआर कोड को नए फोन से स्कैन करना होगा। व्हाट्सऐप इस प्रक्रिया यानी QR कोड स्कैन से चैट ट्रांसफर करने के लिए लोकल वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। यह दो डिवाइस के बीच एक वाई-फाई नेटवर्क बनाता है।
हालांकि इस फीचर के साथ शर्त यह है कि दोनों डिवाइस में एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। जब दोनों फोन या तो आईफोन या फिर एंड्रॉयड होंगे तभी चैट ट्रांसफर होगा। यानी आईफोन से एंड्रॉयड और एंड्रॉयड से आईफोन में क्यूआर कोड को स्कैन करके चैट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।
फिलहाल चैट ट्रांसफर करने के लिए क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल होता है। क्यूआर कोड स्कैन वाले प्रोसेस में डाटा क्लाउड पर बैकअप नहीं होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए व्हाट्सऐप डाटा का बैकअप लेने की भी जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.