ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / अब WhatsApp से ही डाउनलोड करें सकेंगे PAN और Aadhaar कार्ड, जानें तरीका

अब WhatsApp से ही डाउनलोड करें सकेंगे PAN और Aadhaar कार्ड, जानें तरीका

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 1, 2022, 1:20 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अब WhatsApp से ही डाउनलोड करें सकेंगे PAN और Aadhaar कार्ड, जानें तरीका

Download Pan or Aadhaar Card

Download Pan or Aadhaar Card: आज के समय में वॉट्सएप का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है। वॉट्सएप पर कई सर्विसेज मिलती हैं। इंडियन रेलवे में खाने से लेकर ऑनलाइन टिकट बुक करने तक के लिए लोग अब वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अब भारतीय सरकार भी वॉट्सएप पर लोगों को कुछ सुविधाएं दे रही है। सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए भी अब वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस पर से ही अपना Aadhaar Card और PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Digilocker की लें मदद

आपको बता दें कि भारत सरकार के ई-गवर्नेंस पोर्टल MyGov हेल्पडेस्क से आप कई प्रकार की सर्विसेज का लुत्फ उठा सकते है। इसमें Digilocker की मदद से पैन और आधार भी आसानी से डाउनलोड  हो सकते हैं। डिजिलॉकर की विभिन्न सेवाएं देने के लिए वाट्सएप पर इसका एक चैटबॉट भी लोगों के लिए जारी किया गया है। इसकी मदद से वॉट्सएप पर ही आधार और पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके जरिए पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइटों पर ले जाया जाता है और फिर आप आसानी से आधार और पैन डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजिलॉकर से ऐसे करें लिंक

जानकारी दे दें कि सरकार के इस WhatsApp Chatbot के द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Digilocker पर अपनी आधार और पैन डिटेल्स सेव करनी होंगी। इसके लिए आपको एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके लॉग इन करन होगा। फिर, अपने नंबर का इस्तेमाल कर आधार और पैन सर्विस को डिजिलॉकर से लिंक करें।

जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन पर वाट्सएप ओपन करना होगा।
  2. अब 9013151515 मोबाइल नंबर को किसी नाम से सेव करें।
  3. इसके बाद इस नंबर पर “हैलो” या “नमस्ते” भेजकर चैट को शुरू करें।
  4. चैटबॉट आपको “डिजिलॉकर सर्विसेज” या “को-विन सर्विसेज” में से एक को चुनने के लिए बोलेगा।
  5. आपको ऑप्शन में डिजिलॉकर का चुनाव करना होगा।
  6. फिर, क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है? पूछे जाने पर ‘हां ‘ लिखकर भेज दें।
  7. इसके बाद आपसे आपका आधार नंबर मांगा जाएगा।
  8. सभी लिंक की गई सर्विस आपके फोन के स्क्रीन पर शो होंगी।
  9. इसके बाद आधार और पैन के ऑप्शन से रजिस्ट्रेशन नंबर फाइल पर क्लिक करें।
  10. फिर, चैटबॉट आपको आपके आधार और पैन कार्ड के पीडीएफ भेज देगा, जिसे डाउनलोड कर लें।

Also Read: सर्दियों में बथुआ को करें अपनी डायट में शामिल, मौजूद होते हैं ये तत्व

Tags:

Aadhaar cardDigilockerIndian RailwayIndian Railway IRCTCPan cardtech newsWhatsappआधार कार्ड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT