Download Pan or Aadhaar Card: आज के समय में वॉट्सएप का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है। वॉट्सएप पर कई सर्विसेज मिलती हैं। इंडियन रेलवे में खाने से लेकर ऑनलाइन टिकट बुक करने तक के लिए लोग अब वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अब भारतीय सरकार भी वॉट्सएप पर लोगों को कुछ सुविधाएं दे रही है। सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए भी अब वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस पर से ही अपना Aadhaar Card और PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि भारत सरकार के ई-गवर्नेंस पोर्टल MyGov हेल्पडेस्क से आप कई प्रकार की सर्विसेज का लुत्फ उठा सकते है। इसमें Digilocker की मदद से पैन और आधार भी आसानी से डाउनलोड हो सकते हैं। डिजिलॉकर की विभिन्न सेवाएं देने के लिए वाट्सएप पर इसका एक चैटबॉट भी लोगों के लिए जारी किया गया है। इसकी मदद से वॉट्सएप पर ही आधार और पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके जरिए पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइटों पर ले जाया जाता है और फिर आप आसानी से आधार और पैन डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Pan or Aadhaar Card
जानकारी दे दें कि सरकार के इस WhatsApp Chatbot के द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको Digilocker पर अपनी आधार और पैन डिटेल्स सेव करनी होंगी। इसके लिए आपको एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके लॉग इन करन होगा। फिर, अपने नंबर का इस्तेमाल कर आधार और पैन सर्विस को डिजिलॉकर से लिंक करें।
Also Read: सर्दियों में बथुआ को करें अपनी डायट में शामिल, मौजूद होते हैं ये तत्व