India News (इंडिया न्यूज़), Ola Electric, नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है। यह स्कूटर पेट्रोल स्कूटर्स से मुकाबला करने के लिए लाया जा सकता है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।
Announcing our next product event in July. Calling it the #endICEAge show, Part 1!
Part 1 of the show would end ICE age in scooters! With S1 Pro, S1 Air and … XXXX 😉😎
And maybe one more thing!😀 pic.twitter.com/7Qz5JRg9I7
— Bhavish Aggarwal (@bhash) June 19, 2023
भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है। जुलाई महीने में प्रोडक्ट इवेंट के दौरान कंपनी नए स्कूटर को लाने की घोषणा कर सकती है। भाविश ने इसे End Ice Age Show Part-1 का नाम दिया है।
भाविश की ओर से जो शेयर की गई फोटो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए स्कूटर में भी एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। साथ ही नए स्कूटर का डिजाइन कंपनी के मौजूदा स्कूटर्स की तरह ही हो सकता है। हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में कई और घोषणाएं भी कर सकती है।
फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक तीन स्कूटर की बिक्री करती है। इनमें ओला एसवन एयर, एसवन और एसवन प्रो शामिल हैं। इनकी कीमत 1.10 लाख रुपये से 1.40 लाख रुपये तक है। बता दें कि एक जून 2023 से ही फेम-2 सब्सिडी के कम किए जाने के बाद से ओला सहित सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.