(इंडिया न्यूज़, On Whatsapp, wish your loved ones a birthday at the right time): भिन्न- भिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन के जरिए मैसेज कि किसी भी तय समय में जाने के लिए पहले से शेड्यूल करके रखा जा सकता है। इसका फायदा ये होता है कि आप बर्थ डे या और किसी खास मौके पर अपनों को समय पर बिना भूले मैसेज कर सकते हैं।
आपको बता दें, ये ऑप्शन WhatsApp पर सीधे तौर पर नहीं मिलता। ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होता है।
थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp Scheduler, Do It Later और SKEDit की मदद से टेक्स्ट, फोटोज और वीडियो मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। यूजर्स इनकी मदद से WhatsApp for business में भी पोस्ट शेड्यूस कर सकते हैं। फिलहाल हम यहां आपको SKEDit के जरिए WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
ऐसे कर सकते हैं WhatsApp मैसेज शेड्यूल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.