संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज़, Gadget News : Oppo ने भारतीय बाजार में अपनी A-सीरीज के तहत एक नए मिड-रेंज हैंडसेट Oppo A57 को लॉन्च किया है। यह फ़ोन काफी कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही यह फ़ोन दिखने में भी काफी आकर्षक और सूंदर है। ओप्पो ए57 में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है।
हैंडसेट में एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच है। डिवाइस के अन्य मुख्य आकर्षण में 5,000mAh की बैटरी, SuperVOOC चार्जिंग, IPX4 रेटिंग और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। आइए भारत में ओप्पो ए57 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और उपलब्धता पर करीब से नज़र डालें।
ओप्पो के लेटेस्ट ए-सीरीज़ हैंडसेट में 1612 x 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 269ppi पिक्सेल और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ LCD की डिस्प्ले है। यह एक 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल है जो 60Hz टच सैंपलिंग रेट और पांडा MN228 ग्लास प्रोटेक्शन को सपोर्ट करता है। ओप्पो A57 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और एक PowerVR IMG GE8320 GPU को भी स्पोर्ट करता है। यह 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज में आता है। हैंडसेट Android 11 पर आधारित ColorOS 12.1 को बूट करता है।
ऑल-न्यू ओप्पो हैंडसेट में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा शामिल है। हैंडसेट सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट शूटर प्रदान करता है। यह 5000mAh की बैटरी यूनिट से लैस है और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक के साथ आता है। इसका फ़ोन साइज 163.74 × 75.03 × 7.9 मिमी और वजन 187 ग्राम है।
इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। इस लेटेस्ट ओप्पो हैंडसेट में IPX4 और IP5X रेटिंग भी हैं जो इसे पानी और धूल से प्रोटेक्ट करती हैं। कनेक्टिविटी की बात करे तो, यह डुअल-सिम, 4 जी, वाईफाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो प्रदान करता है।
Oppo A57 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन में आता है और देश में इसकी कीमत 13,999 रुपये है। यह पहले से ही ओप्पो स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : वॉट्सऐप में आया धांसु फीचर! अब एंड्रॉयड फोन से चैट कर सकते है आई फोन में ट्रांसफ
ये भी पढ़े : लावा ब्लेज़ 5G की लीक्स के जरिये फर्स्ट लुक, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.