इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
ओप्पो भारत में अपनी नई Oppo Find X5 Series को लॉन्च करने जा रहा है यह सीरीज 24 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होगी। इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है। इस सीरीज़ के तहत Oppo Find X5 और Oppo Find X5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा । ओप्पो का कहना है कि यह स्मार्टफोन MariSilicon X इमेजिंग न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आएगा जो फोन में फोटोग्राफी को एक अलग लेवल पर पंहुचा देगा। इसके अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन के फर्स्ट लुक को भी टीज़ किया है। आइए जानते है लॉन्च से जुडी ख़ास जानकारी।
Oppo ने Oppo Find X5 सीरीज के लॉन्च कि जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पद दी है जिसमे लॉन्च डेट के साथ एक टीज़र वीडियो भी शेयर किया है। लॉन्च इवेंट 11am GMT पर शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे है। लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीम कंपनी की वेबसाइट पर की जाएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा। फ़िलहाल फ़ोन से जुडी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Futuristic flagship design. Beautifully unique ceramic material. A cutting-edge camera like no other.
Save the date. February 24, 2022. #OPPOFindX5Series pic.twitter.com/1T9TCHH3sg
— OPPO (@oppo) February 17, 2022
कीमत की बात करे तो Oppo Find X5 Pro की कीमत EUR 1,200 होने वाली है जो भारतीय रुपये में लगभग 1,02,300 रुपये होगी, जिसमें फोन का 12 GB RAM प्लस 256 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है । ओप्पो फाइंड एक्स5 5G फोन की कीमत EUR 1,000 होने वाली है जो भारतीय रुपये में लगभग 85,000 रुपये बनती है।
Also Read : OnePlus Nord CE 2 5G भारत में लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : लॉन्च से पहले जानिए Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन्स और कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Huawei Nova Y9a लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Also Read : Oppo A55 4G लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.