ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Panoramic Sunroof Cars: पैनोरमिक सनरूफ वाली कार के लिए भारतीय बाजार में बेहतरीन ऑप्शन, मिलेगी महज इतनी कीमत में

Panoramic Sunroof Cars: पैनोरमिक सनरूफ वाली कार के लिए भारतीय बाजार में बेहतरीन ऑप्शन, मिलेगी महज इतनी कीमत में

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 30, 2023, 2:41 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Panoramic Sunroof Cars: पैनोरमिक सनरूफ वाली कार के लिए भारतीय बाजार में बेहतरीन ऑप्शन, मिलेगी महज इतनी कीमत में

India News (इंडिया न्यूज), Cars With Panoramic Sunroof: इन दिनों सनरूफ फीचर काफी पॉपुलर चल रही है। हालांकि पहले सिंगल-पेन यूनिट तक ही यह सीमित था, लेकिन अब कई कार कंपनियों ने अपने प्रीमियम मॉडलों में डुअल-पेन यूनिट या फिर पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश कर रही हैं। इसलिए आज हम आपको देश में मौजूद कुछ बेहतर कारों के हम बात करने जा रहे हैं। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये भी कम है।

हुंडई क्रेटा (कीमत 13.96 लाख रुपये)

Hyundai Creta मिड-साइज SUV सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद गाड़ी - जानिए कीमत फीचर्स और एसेसरीज विकल्प - Hyundai Creta: मिड-साइज SUV सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद गाड़ी ...

Hyundai Creta यह भारत की सबसे किफायती कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया जाता है। यह फीचर मिड-स्पेक एस+ नाइट वेरिएंट मिलता है। यह कार ऑल-ब्लैक थीम में आती है। कंपनी जल्द ही इसका अपडेटेड वर्जन भी लाने वाली है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

एमजी एस्टर (कीमत 14.21 लाख रुपये)

MG Astor का Black Edition कल होगा लॉन्च, जानिए मौजूदा मॉडल के मुकाबले किन बदलावों के साथ होगी पेश - MG Astor Black Edition to launch tomorrow check details

इसके बाद दूसरे ऑप्शन के तौर पर, एमजी एस्टर है। इसके मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे अन्य फीचर्स से लैस है।

किआ सेल्टोस (कीमत 15 लाख रुपये)

Kia India Likely To Launch 2022 Seltos Facelift SUV Very Soon | बेहद सेफ होगा Kia Seltos का 2022 मॉडल, ADAS रडार के साथ नजर आई SUV | Hindi News, ऑटोमोबाइल

बात अगर किआ सेल्टोस के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट में सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता था। हालांकि, इस साल जुलाई महिने में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। जिसकी शुरुआत मिड-स्पेक HTK + वेरिएंट से होती है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

मारुति ग्रैंड विटारा (कीमत 15.41 लाख रुपये)

मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी कार भारत में लॉन्च, 1 लीटर पेट्रोल में देगी 28 किमी का माइलेज | Maruti Suzuki Grand Vitara to be India most fuel efficient SUV Car | TV9 Bharatvarsh

ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी यह पहली कार है, जो कि पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। यह फीचर अल्फा वेरिएंट के पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन दोनों में दिया गया है। जिसकी कीमत 15.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या फिर 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (कीमत 16.04 लाख रुपये)

Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत हो गई अनाउंस, जानें कितना खर्च कर बना सकेंगे अपनी

टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी एक बेहतर विकल्प आपके लिए है। हालांकि, टोयोटा थोड़ी ज्यादा कीमत पर यह हाइराइडर में पैनोरमिक सनरूफ देती है। Hyryder के दूसरे टॉप-वेरिएंट से एक पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, इसकी कीमत 16.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ये भी पढ़े- 

Tags:

Hyundai CretaKia SeltosMaruti Suzuki Grand VitaraMG Astorएमजी एस्टरकिआ सेल्टोसहुंडई क्रेटा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT