ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Porsche 718 Boxster और 718 Cayman का एडिशन हुआ लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

Porsche 718 Boxster और 718 Cayman का एडिशन हुआ लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 3, 2022, 8:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Porsche 718 Boxster और 718 Cayman का एडिशन हुआ लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

Porsche 718 Boxster and 718 Cayman Launched.

Porsche 718 Boxster and 718 Cayman Launched: हाल ही में Porsche ने अपनी 718 Boxster और 718 Cayman के नए वेरिएंट को पेश किया हैं, जिसमें पुराने की तुलना में कई सुविधाएं दी गई हैं। आपको बता दें कि Porsche 718 Style Editions नाम की इन कारों में 20-इंच 718 Spyder Wheels और एक छह-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड के रूप में मिलता है।

718 Boxster और 718 Cayman कलर ऑप्शन

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो पोर्श 718 स्टाइल एडिशन खरीदार दो 718 स्टाइल एडिशन कंट्रास्ट पैकेज में चुन सकते है। इसमें एक काले रंग और दूसरा सफेद रंग में आती है। इसके लिए आपको अधिक पैसे नहीं देने होगे। वहीं इसका बेहतरीन लुक देने के लिए कंपनी ने इसके किनारे पर “पोर्श” लिखा है। जिससे ये काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है। इसके पहियों में ब्लैक एंड व्हाइट हाई-ग्लॉस पेंट फिनिश है।

718 Boxster और 718 Cayman फीचर्स

कंपनी ने इस कार के केबिन को और आकर्षक बनाने के लिए, इसके इंटीरियर में काले रंग में एक लेदर का पैकेज है। जिसमें चाक में कंट्रास्ट सिलाई, हेडरेस्ट पर पोर्श क्रेस्ट और स्टेनलेस स्टील डोर सिल पैनल आदि शामिल है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ BiXenon मुख्य हेडलाइंस, एक रियर व्यू कैमरा, Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक रूप से अंदर और बाहर के लिए रेन सेंसर, हीटेड स्मूथ लेदर मल्टीफंक्शन शामिल है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सीट्स, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि कई चीजें मिलती है।

718 Boxster और 718 Cayman इंजन

इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 295 बीएचपी का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। ये सात-गति पीडीके के साथ 5.1 सेकंड में और 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड का दावा करती है। इसके सलेक्टेड ट्रांसमिशन में इसकी टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।

Tags:

automobile hindi newslatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT