संबंधित खबरें
TikTok की होगी भारत में वापसी! ट्रंप और मस्क ने आपस में की खास बातचीत
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
Porsche 718 Boxster and 718 Cayman Launched: हाल ही में Porsche ने अपनी 718 Boxster और 718 Cayman के नए वेरिएंट को पेश किया हैं, जिसमें पुराने की तुलना में कई सुविधाएं दी गई हैं। आपको बता दें कि Porsche 718 Style Editions नाम की इन कारों में 20-इंच 718 Spyder Wheels और एक छह-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड के रूप में मिलता है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो पोर्श 718 स्टाइल एडिशन खरीदार दो 718 स्टाइल एडिशन कंट्रास्ट पैकेज में चुन सकते है। इसमें एक काले रंग और दूसरा सफेद रंग में आती है। इसके लिए आपको अधिक पैसे नहीं देने होगे। वहीं इसका बेहतरीन लुक देने के लिए कंपनी ने इसके किनारे पर “पोर्श” लिखा है। जिससे ये काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है। इसके पहियों में ब्लैक एंड व्हाइट हाई-ग्लॉस पेंट फिनिश है।
कंपनी ने इस कार के केबिन को और आकर्षक बनाने के लिए, इसके इंटीरियर में काले रंग में एक लेदर का पैकेज है। जिसमें चाक में कंट्रास्ट सिलाई, हेडरेस्ट पर पोर्श क्रेस्ट और स्टेनलेस स्टील डोर सिल पैनल आदि शामिल है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ BiXenon मुख्य हेडलाइंस, एक रियर व्यू कैमरा, Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक रूप से अंदर और बाहर के लिए रेन सेंसर, हीटेड स्मूथ लेदर मल्टीफंक्शन शामिल है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सीट्स, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि कई चीजें मिलती है।
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 295 बीएचपी का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। ये सात-गति पीडीके के साथ 5.1 सेकंड में और 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड का दावा करती है। इसके सलेक्टेड ट्रांसमिशन में इसकी टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.