Hindi News / Auto Technology / Q8 E Tron And Q8 Sportback E Tron Bookings Open Know Whats Special

Audi Q8 e-tron 2023: क्यू 8 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन की बुकिंग शुरु,जानिए क्या है खास

India News (इंडिया न्यूज़ ), Audi Q8 e-tron 2023: क्यू 8 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन कारों का अगर आप इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। Audi (ऑडी) कंपनी  ने भारतीय ग्राहकों के लिए  अपनी नई Audi Q8 e-tron (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन) और Audi Q8 Sportback e-tron (ऑडी क्यू8 […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़ ), Audi Q8 e-tron 2023: क्यू 8 ई-ट्रॉन और क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन कारों का अगर आप इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है।

Audi (ऑडी) कंपनी  ने भारतीय ग्राहकों के लिए  अपनी नई Audi Q8 e-tron (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन) और Audi Q8 Sportback e-tron (ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन) की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से  ग्राहकों को ये खुशखबरी गुरुवार को दी गई। आपको बता दें कि  इलेक्ट्रिक रेंज की कारों में नए संकलन, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन नई डिजाइन की कारें है।

Google AI: मत करना उम्र छिपाने की कोशिश भी! गूगल एआई टूल से खुल जाएगी हर एक पोल, जानें क्या है ये माजरा?

Audi Q8 e-tron 2023

बैटरी क्षमता

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन का शानदार एरोडायनैमिक्स है। वहीं इसकी चार्जिंग की बात करें तो बेहतरीन चार्जिंग परफॉर्मेंस है। वहीं  एसयूवी में इसकी रेंज 582 किमी तक बढ़ाई गई है।
इसके साथ ही स्पोर्टबैक में रेंज 600 किमी तक है।  कार में खास करके सामने के हिस्से में अहम बदलाव किए गए हैं। इससे इलेक्ट्रिक कारों को बिल्कुल नया लुक मिलता है।

कलर ऑप्शन

मेडिरा ब्राउन
क्रोनोस ग्रे
ग्लेशियर व्हाइट
माइथोस ब्लैक
प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड
मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं

बुकिंग की जानकारी

अगर आप भी बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  5,00,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) है।

 

यह भी पढ़ें: कार की बैटरी खराब हो रही है यह कैसे पता करें?  

Tags:

Audi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue