India News (इंडिया न्यूज़), Renault Rafale, नई दिल्ली: फ्रेंच कार निर्माता रेनो ने अपनी नई एसयूवी को ग्लोबली पेश कर दिया है। रेनो राफेल को फाइटर जेट राफेल से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। कंपनी ने इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं। ये फीचर्स इस बेहतरीन कूपे एसयूवी को अन्य एसयूवी से अलग बनाती हैं।
ये हैं फीचर्स


Renault Rafale, PC- Social Media
रेनो ने राफेल कूपे एसयूवी में स्लोपिंग रूफलाइन, लंबा बोनट, चौड़ा एयरवेंट, मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स का सेट-अप और ब्लैक्ड आउट ग्रिल दिया है। साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वहीं इस एसयूवी के इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ADAS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
दमदार इंजन


Renault Rafale, PC- Social Media
नई राफेल कूपे एसयूवी में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 130 हॉर्स पावर वाला 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इससे 200Nm का टॉर्क मिलता है। रेनो ने इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया है। एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव और प्लग-इन हाइब्रिड का विकल्प भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा तक है।
कब होगी लॉन्च
रेनो इस कूपे एसयूवी को साल 2024 के अंत या 2025 की शुरूआत तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें-
- जल्द वर्चुअल रियलिटी डिवाइस पर चलेगा वॉट्सऐप अकाउंट, कंपनी ला रही नया फीचर
- आज से 25 हजार रुपये में बुक करें ये 7-सीटर कार, मिलेंगे कैप्टन सीट समेत कई फीचर्स