ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / भारत में लॉन्च हुआ Roadmaster Elite, जानिए इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत और इसके फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ Roadmaster Elite, जानिए इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत और इसके फीचर्स

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 2, 2024, 7:26 pm IST
ADVERTISEMENT
भारत में लॉन्च हुआ Roadmaster Elite, जानिए इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत और इसके फीचर्स

Roadmaster Elite

India News (इंडिया न्यूज़), Roadmaster Elite: अमेरिका की पहली मोटरसाइकिल कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने आज भारत में एक्सक्लूसिव रोडमास्टर एलीट पेश की है। इंडियन मोटरसाइकिल ने 2024 रोडमास्टर एलीट को कस्टम-इंस्पायर्ड पेंट स्कीम देने के लिए डिजाइन किया है। दुनिया में इसका उत्पादन केवल 350 यूनिट तक सीमित है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत 71.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) रखी है।

BJP On Nazul Land Bill: क्या है नजूल संपत्ति विधेयक? क्यों हो गए CM Yogi के अपने ही खिलाफ

Indian Roadmaster Elite के फीचर्स

  • अमेरिकी ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल की रोडमास्टर एलीट की खूबियों की बात करें तो इसमें थंडरस्ट्रोक 116 CU-INV-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके साथ ही यह बाइक 7-इंच डिस्प्ले राइड कमांड सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से भी लैस है। रोडमास्टर एलीट में 20.08L का फ्यूल टैंक और आराम के लिए सीट की ऊंचाई 673 mm है।
  • इंडियन मोटरसाइकिल की इस प्रीमियम बाइक में ट्राई-टोन कैंडी पेंट – इंडियन मोटरसाइकिल रेड कैंडी, डार्क इंडियन मोटरसाइकिल रेड कैंडी और ब्लैक कैंडी कलर स्कीम दी गई है। इसके साथ ही इस बाइक में हैंड-पेंटेड चैंपियनशिप गोल्ड पिनस्ट्राइप्स हैं, जिन्हें टॉप-2 कस्टम पेंट शॉप, जीसीपी और सीपीवी ने तैयार किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 पावरबैंड ऑडियो स्पीकर, कलर मैच स्टिच्ड क्लाइमेट अडेप्टिव सीट्स, 10 स्पोक व्हील्स हैं।
  • पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ललित शर्मा ने कहा, “रोडमास्टर एलीट मोटरसाइकिल की दुनिया में लग्जरी और विशिष्टता का प्रतीक है। हम इस बेहतरीन मॉडल को भारत में लाकर और अपने ग्राहकों को मोटरसाइकिल इतिहास का एक हिस्सा अपने पास रखने का मौका देकर रोमांचित हैं। इसकी तकनीकी दक्षता, कालातीत सुंदरता और आधुनिक प्रदर्शन इसे किसी भी गंभीर मोटरसाइकिल संग्रहकर्ता के लिए जरूरी बनाते हैं।”

Advisory for Indian Nationals: ‘जल्द से जल्द लेबनान छोड़कर जाएं…’,भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया एडवाइजरी

Tags:

indianewstrending Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT