India News(इंडिया न्यूज), Tata Curvv: हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी चार दमदार एसयूवी (नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी) को बाजार में अपडेट करके उतारा है। इसके साथ ही कंपनी कई नए मॉडल्स के ऊपर काम कर रही है। आने वाले कुछ महीनों में इन्हें लॉन्च करेगी। जिसके तहत पंच मिनी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन को 2023 के अंत से पहले लॉन्च कर सकती है। वहीं कर्व ईवी 2024 की पहली छमाही में ला सकती है। जानकारी के अनुसार इन दोनों कारों की टेस्टिंग अंतिम स्टेज में हैं। कर्व एसयूवी की से जुड़ी कुछ इंफॉर्मेशन सामने आई है जानते हैं उसके बारे में।
डिजाइन दमदार
फ्लश-टाइप डोर हैंडल
एसयूवी की कूप जैसी रूफ,
नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स,
एलईडी टेललैंप
एक लॉन्ग टेलगेट
कर्व का प्रोडक्शन मॉडल इस साल के ऑटो एक्सपो में देखे गए कांसेप्ट मॉडल से मिलता जुलता होगा।
एसयूवी में सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स बरकरार रहेंगे,
फ्रंट ग्रिल,
फुल वाइड एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल हेडलैंप,
एक आर्किटेक्चर हुड
पीछे की तरफ एक एलईडी स्ट्रिप होने की आसार
इंटीरियर और फीचर्स कैसे रहेंगे
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ADAS सुइट,
360-डिग्री कैमरा,
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें,
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,
छह एयरबैग
आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट आदी।
पावरट्रेन के बारे में
एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आने के आसार
आईसीई वेरिएंट में पेश होगा
टाटा के जेन 2 प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित
कर्व इलेक्ट्रिक में 500 किलोमीटर तक की रेंज हो सकती है