India News (इंडिया न्यूज), Tata Upcoming Cars: टाटा मोटर्स की पॉपुलर कार पंच इलेक्ट्रिक के रुप में जल्द एंट्री कर सकता है। पहले कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इस बात का संकेत है कि इस कार का प्रोडेक्शन रेडी हो चुका है। इस कार को इस महीने में ग्राहकों के लिए यह बाजार में उतर सकता है। ते चलिए जानते हैं इलेक्ट्रिक पंच के अलावा कौन-कौन सी टाटा की कारें आने वाली है।

टाटा फेसलिफ्ट मॉडल

बता दे कि टाटा की इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल 17 अक्टूबर को लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस कार की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है, आप भी इस कार को 25 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

Tata Sierra, Harrier EV, Curvv SUV coupe and more to launch by 2025 |  Autocar IndiaTata Sierra, Harrier EV, Curvv SUV coupe and more to launch by 2025 |  Autocar India

टाटा सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल

इसके साथ ही ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर को टाटा सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च होगा। इस कार की बुकिंग हैरियर फेसलिफ्ट मॉडल के साथ शुरू हो गई है। वहीं इस गाड़ी को भी 25 हजार का बुकिंग अमाउंट देकर नजदीकी डीलर से बुक किया जा सकता है।

टाटा अल्ट्रोज इस महिने हो सकती है लॉन्च

टाटा अल्ट्रोज भी एक पॉपुलर मॉडल ही है, इस कार का इलेक्ट्रिक अवतार 2024 के पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इस कार की ड्राइविंग रेंज को लेकर फिलहाल में कोई भी ऑफिशियल जानकारी अभी तक साझी नहीं की गई है।

फुल चार्ज होने पर इतनी दुरी करेगी तय

हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद टाटा इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च कर सकती है। बैक-टू-बैक मौजूदा मॉडल्स के इलेक्ट्रिक अवतार को लॉन्च कर कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि ये कार फुल चार्ज में 450 से 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।

ये भी पढ़े-