Hindi News / Auto Technology / These Luxurious Electric Scooters Are Being Sold For Just Rs 53000

Diwali Offer on E-Scooter: सिर्फ 53 हजार रुपये में बिक रहें हैं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें ऑफर और फीचर्स

Diwali Offer on Electric Scooter: इस दिवाली लोग जमकर गाड़ियों की खरीददारी कर रहें हैं। वहीं वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में काफी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Diwali Offer on Electric Scooter: इस दिवाली लोग जमकर गाड़ियों की खरीददारी कर रहें हैं। वहीं वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में काफी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जी हां, डिस्काउंट के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 53 हजार रुपये के अंदर आ रहा हैं। यहां आपको बताते है इसकी पूरी डिटेल।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

आपको बता दें कि जीटी फोर्स (GT Force) अपने दो मॉडल्स जीटी प्राइम प्लस (GT Prime Plus) और जीटी फ्लाइंग (GT Flying) पर 5000 रुपये डिस्काउंट की घोषणा की है। जिसके बाद इन स्कूटर्स की शुरूआती कीमत 47,500 रुपये हो गई है।

Google AI: मत करना उम्र छिपाने की कोशिश भी! गूगल एआई टूल से खुल जाएगी हर एक पोल, जानें क्या है ये माजरा?

Diwali Offer on Electric Scooter 2022.

प्रोडक्ट का नाम               ऑफर के पहले की कीमत             ऑफर के बाद की कीमत

जीटी फोर्स प्राइम प्लस                 56,692                         51,692

जीटी फोर्स फ्लाइंग                     52,500                        47,500

जीटी फोर्स प्राइम प्लस (GT Force Prime Plus)

जीटी प्राइम प्लस कंपनी की सबसे प्रीमियम स्कूटर में से एक है। भारतीय बाजार में बेहद ही किफायती कीमत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48v/28ah की VRLA बैटरी पैक लगी हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है, इसलिए ये लोग स्पीड इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आती है। इसको चार्ज करने में 8-9 घंटे तक का समय लगता है। वहीं लीथियम आयन वाली बैटरी को चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

जीटी फोर्स फ्लाइंग (GT Force Flying)

प्राइम प्लस की तरह जीटी फ्लाइंग में भी वही बैटरी पैक दी गई है, जिसको चार्ज करने में 5 घंटे तक का समय लगता है।

जीटी प्राइम प्लस और जीटी फ्लाइंग इ-स्कूटर्स के ये शानदार फीचर्स

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इन दोनों मॉडलों में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीएफटी, एंटी थेफ्ट, अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल सेंट्रल लॉकिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

 

ये भी पढ़े: Diwali Offer: Hyundai की इन कारों पर सीधे 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें लिमिटिड ऑफर – India News

Tags:

automobileautomobile hindi newsAutomobile IndustryAutomobile NewsAutomobile news in hindibest electric ScootersDiwali 2022Diwali OfferDiwali Offer 2022electric scooterslatest automobile newslatest newslatest news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue