संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
Flipkart Discount Offer: – फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सीजन सेल पर ग्राहकों को खरीदारी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें, जब से ये सेल शुरू हुई है ग्राहकों की मानो चांदी हो गई है क्योंकि तकरीबन हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इन ऑफर्स पर ग्राहक हजारों की बचत कर सकते हैं। अगर आप भी इस डील का लाभ लेना चाहते हैं तो बता दें, फ्लिपकार्ट अपनी सेल में ऐसा लैपटॉप को ऑफर में लेकर आया हैं जिसे ग्राहक किसी मिडरेंज स्मार्टफोन से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें, इस लैपटॉप का नाम ASUS Chromebook Celeron Dual Core है। ये लैपटॉप ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इस पर डिस्काउंट ही इतना तगड़ा है कि ग्राहक खुद को इस लैपटॉप को खरीदने से रोक ही नहीं पा रहे हैं। अगर आप भी इस लैपटॉप को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक तगड़ा ऑप्शन हैं, जो आपको काफी पसंद आएगा।
इस लैपटॉप के बारे में बात करें तो ग्राहकों को 14 इंच का HD LED बैकलिट LCD एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी ब्राइटनेस 200 units है। इसके साथ ही ये काफी हल्का है और इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर ले जा सकते हैं।
अगर इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो ग्राहक इस दमदार लैपटॉप को सिर्फ ₹17990 में खरीद सकते हैं। वैसे इस लैपटॉप की असल कीमत 24990 है लेकिन इस पर 28 फीसद का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपको अब भी इसकी कीमत ज्यादा लग रही है तो बता दें कि इस लैपटॉप को सिर्फ ₹940 में खरीदा जा सकता है। जी हां, क्योंकि इस लैपटॉप पर ₹17050 का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।
साथ ही बता दें, ये अमाउंट पूरा हासिल करने के लिए आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन बेहतरीन होनी चाहिए। बावजूद इसके आप इसकी असल कीमत यानी ₹17990 से कम कीमत में इस लैपटॉप को हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपना कोई पुराना लैपटॉप एक्सचेंज करते है तो ये आपके लिए तगड़ी डील से कम नहीं है।
ये भी पढ़े:- सड़क सुरक्षा को लेकर Nitin Gadkari ने किया बड़ा एलान, इस दिन से गाड़ियो में 6 एयरबैग लगाना होगा अनिवार्य – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.