India News (इंडिया न्यूज), SIM Card Rules : सिम कार्ड के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए TRAI की तरफ से सिम कार्ड को इस्तेमाल करने से जुड़े नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के नियमों में क्या- क्या बदलाव किए जाएंगे, इसके बारे में पूरी जानकारी भी सामने आ गई है। इसके मुताबिक सबसे सख्त नियम कार्ड के खो जाने के बाद इसके रिप्लेसमेंट को लेकर है। अगर आप भी Airtel, Jio और Voda जैसे सिम कार्ड्स यूज करते हैं तो आगे जान लें कि 1 जुलाई से कौन से नए रूल्स आने वाले हैं।
ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए TRAI की तरफ से SIM Card इस्तेमाल के नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं। ये नियन 1 जुलाई से लागू होंगे, जिसे लेकर नोटिफिकेशन मार्च महीने में ही जारी कर दिया गया था। सबसे सख्त नियम सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति को लेकर बनाया गया है। पहले सिम कार्ड चोरी हो जाने पर रिप्लेसमेंट सिम तुरंत खरीदी जा सकती थी लेकिन अब अगर आपका सिम कार्ड खो जाए तो नए सिम के लिए 7 दिन तक इंतजार करना होगा क्योंकि इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि फर्जीवाडे की घटनाओं को रोका जा सके।
इसके अलावा सिम स्वैपिंग भी समय अवधि भी बढ़ा दी गई है. इसके पीछे की वजह ऐसी घटनाए हैं, जिनमें किसी अन्य सिम कार्ड पर सेम नंबर को चलाया जा रहा था। अब सिम स्वैपिंग प्रॉसेस पूरी होने के लिए यूजर्स को लंबा इंतजार करना होगा, ताकि सही तरीके से पड़ताल करके धोखाधड़ी को रोका जा सके।
Jio का 365 का जबरदस्त प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ पूरे साल के लिए मिलेगा प्राइम वीडियो
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.