इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Twitter Tips Feature : ट्विटर यूजर्सों को टिप्स फीचर के जरिये पैसा कमाने का मौका दिया जा रहा है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ‘ट्विटर टिप्स’ के नाम से एक नये फीचर को शुरू किया है। अगर आपको किसी का काम बेहद पसंद आता है, तो आप इस फीचर की मदद से उन्हें “टिप” दे सकते हैं। इस फीचर को ट्विटर ने सबसे पहले सिर्फ आईफोन आपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए शुरू किया था, लेकिन अब इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयर्ड यूजर्स भी कर सकते हैं।
आपको ट्विटर प्रोफाइल पेज पर साइड में “टीआईपीएस” आइकन देखने को मिल जायेगा। ट्विटर टिप्स फीचर पर आप पेमेंट को ऑनलाइन भेजने के साथ-साथ रिसीव भी कर सकते हैं। यहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी के रुप में भी पेमेंट कर सकते हैं। टिप्स पेमेंट करने के लिए बैंडकैम्प, कैश ऐप, चिप्पर, पैट्रियन, रेजर-पे और वेनमो जैसे प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। (Twitter Tips Feature)
टिप्स फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाकर प्रोफाइल एडिट के आप्शन पर क्लिक करें। फिर स्क्रॉल करते हुए “टिप्स” आप्शन पर आयें और इस पर क्लिक करें। जरनल टाइपिंग पॉलसी को एक्सेप्ट करना है। इसके बाद आपको एएलएलओडब्ल्यू के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आप अपना यूजरनेम डालें और थर्ड पार्टी का पेमेंट आप्शन सिलेक्ट करें. लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप किसी को टिप देना चाहते हैं, तो इसके लिए सामने वाले व्यक्ति का भी टिप्स आइकन एक्टिव होना चाहिए। इसके बाद ही पेज पेमेंट के लिए आगे बढ़ेगा और आप अपना पेमेंट अमाउंट सिलेक्ट कर पाएंगे।
Also Read : Hi Nova 9 5G और Nova 9 Pro 5G लॉन्च, जानिए दोनों फ़ोन्स के ख़ास फीचर्स
Also Read : Upcoming Bikes and Cars launch in December 2021 दिसंबर में लॉन्च होने वाली बाइक्स और कारों की सूचि
Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा
भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद…
अब तक लगभग 20 लिबरल विधायक खुले तौर पर ट्रूडो को पद छोड़ने के लिए…
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "हम उनके साथ हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक…
Today Rashifal of 20 December 2024: 21 दिसंबर इन 5 राशियों के लिए खुशियों और…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी…