India News (इंडिया न्यूज़), Unihertz Tank 3: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Unihertz ने एक नए रग्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसमे पावर बैंक जैसी कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इस फोन का नाम Tank 3 रखा गया है। इस फोन में 200MP का कैमरा भी दिया गया है और इसके साथ ही इसमे बहुत कुछ मिलता है। तो चलिए जानते हैं फोन के बारे में पूरी जानकारी।
बता दें कि, Unihertz Tank 3 टैंक लाइनअप का थर्ड जनरेशन मॉडल है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी यूजर्स को मिलेगी। वहीं, इसमे खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में 23,800mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, पावरबैंक भी 10000mAh से लेकर 20000mAh कैपेसिटी के साथ आते हैं।
इस जायंट बैटरी के साथ ही इसमे यूजर्स को 1,800 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 118 घंटे की कॉलिंग, 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 48 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 38 घंटे का गेमिंग टाइम भी दी जाएगी। इस रग्ड स्मार्टफोन में 120W का वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जिंग कैपेसिटी के साथ ही फोन मे महज 90 मिनट में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
रग्ड स्मार्टफोन होने के बावजूद फोन में 16GB रैम के साथ ही MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है।
वहीं, इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ ही 6.79-इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा व 64MP नाइट विजन कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
ये हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है। इसमें 40m लेजर रेंज फाइंडर, एक इंफ्रारेड सेंसर, दो कस्टमाइजेबल साइड बटन को साथ ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी कीमत $499.99 यानी लगभग 41,619 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़ें – सालों से Deepika Padukone और Kareena Kapoor के बीच है कोल्ड वॉर, जानें क्यों हैं दोनों का छत्तीस का आंकड़ा!
असल में इंग्लैंड की रहने वाली फटोर को 31 साल की उम्र में ड्रग स्मगलिंग…
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।…
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…