India News (इंडिया न्यूज), Use of Airbags: गाड़ियों में Airbags एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो सड़क हादसे के समय जान बचाने में मदद करता है। नई गाड़ी को खरीदते समय हर किसी के जुबान पर एक ही सवाल आता है कि आखिर कार में कितने एयरबैग्स मिलेंगे। वहीं सरकार के द्वारा भी अब Bharat NCAP के जरिए गाड़ियों की मजबूती की जांच करने के बाद रेटिंग के दायरें में रखेगी।
क्यों नहीं खुलते हादसे के वक्त एयरबैग?
पहला वजह-
दरअसल, एयरबैग और सीट बेल्ट दोनो साथ मिलकर काम करते हैं, इसका मतलब है कि अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तो एयरबैग काम नहीं करेगा। यानी आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई और सड़क हादसे में कार टकरा गई तो आपकी गाड़ी में दिए एयरबैग्स नहीं खुल सकेंगे। ऐसे में जान जाने का खतरा काफी बढ़ सकता है, इसलिए हमेशा ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहन कर रखना चाहिए।
दूसरी वजह-
अक्सर लोग कार चलाते वक्त खुद की सेफ्टी करना ही भूल जाते हैं, आपने सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों के आगे और पीछे की तरफ बंपर गार्ड (लोहे की रोड़ जैसा) लगा हुआ देखा होगा। लेकिन फायदे के बजाय ये गार्ड आपका नुकसान भी करा सकता है। क्योंकि इस गार्ड के लगने की वजह से कार में दिए एयरबैग सेंसर इस बात की माप नहीं पाते हैं कि क्रैश की फ्रीक्वेंसी कैसी है। साथ ही एयरबैग्स को कब खुलना है? यही कारण है कि बंपर गार्ड लगवाना बैन है, इसे लगवाने पर मोटा चालान हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि एयरबैग आपके गाड़ी का सही ढंग से काम करे तो कार में बंपर गार्ड बिल्कुल न लगवाएं।
ये भी पढ़े-
- Mahindra XUV300 Price: महिंद्रा ने दिया झटका, कार खरीदने का बना रहे प्लान तो बजट पर देना होगा ध्यान
- Toyota 340d SUV: टोयोटा भारत के लिए आकर्षक निर्माण में जुटा, नई मिड साइज एसयूवी कर रहा तैयार