Hindi News / Auto Technology / Use Of This Feature Of X Is Closed For Free Users Elon Musk Announces

X के इस फीचर का इस्तेमाल फ्री यूजर्स के लिए होगा बंद, Elon Musk का ऐलान

India News (इंडिया न्यूज), Polls on X: एलन मस्क ने  एक्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने अपने ऐलान में कहा कि एक्स पर केवल प्रीमियम यूजर्स यानि पेड यूजर्स ही राजनीतिक मुद्दों सहित सभी विषयों पर पोल्स में भाग ले पाएंगे। फ्री यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए पे करना होगा। […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Polls on X: एलन मस्क ने  एक्स को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने अपने ऐलान में कहा कि एक्स पर केवल प्रीमियम यूजर्स यानि पेड यूजर्स ही राजनीतिक मुद्दों सहित सभी विषयों पर पोल्स में भाग ले पाएंगे। फ्री यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए पे करना होगा।

मस्क ने इसकी वजह  बताते हुए कहा कि बॉट्स से बचाने और सटीक परिणाम यूजर्स को देने के लिए यह फीचर लाया जा रहा है।

Google AI: मत करना उम्र छिपाने की कोशिश भी! गूगल एआई टूल से खुल जाएगी हर एक पोल, जानें क्या है ये माजरा?

Polls on X

बता दें कि इस फीचर को लेकर एक्स पर सबसे पहले लेखक और उद्यमी ब्रायन क्रैसेनस्टीन ने एक पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक्स को Polls में भाग लेने के लिए केवल नीले चेकमार्क वाले यूजर्स को ही अनुमति देनी चाहिए। इस पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि ये जल्द आ रहा है।

मस्क के अनुसार, केवल वेरिफाइड यूजर्स ही वोट दे पाएं इसके लिए पोल सेटिंग को चेंजेज किए जाएंगे। विवादास्पद मुद्दों पर बॉट-स्पैम को कम करने के लिए ये कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

Elon Musk NewsSocial Mediatech newsTwittertwitter newsx updateएलन मस्कट्विटर न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue