इंडिया न्यूज़, Gadgets News : वीवो अपनी टी2 सीरीज को चीन में 6 जून को लॉन्च करने वाल है। कंपनी ने वैनिला टी2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पुष्टि पहले ही कर दी है। जानकारी के मुताबिक एक और डिवाइस जो इस सीरीज के साथ लॉन्च होने वाला है वह है वीवो T2X। आपको बता दे लॉन्च से कुछ हफ़्ते पहले, अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।
टिपस्टर का दावा है कि फोन एक sub-CNY 1,000 (लगभग 11,500 रुपये) होगा और इस फ़ोन का पूरा फोकस इसकी बैटरी लाइफ पर किया गया है। आइए अब विवो T2X की खास स्पेसिफिकेशन्स और अन्य फीचर्स पर एक नज़र डालें।
यह फ़ोन टी2 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन होने वाला है। डिवाइस इस साल के अंत में भारत में एक अलग उपनाम के साथ लॉन्च हो सकता है। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि T2X एक LCD पैनल को स्पोर्ट करेगा। लीक हुए स्पेक्स के अनुसार, T2X 6.58-इंच LCD के साथ फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है। साथ ही यह डिवाइस 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ लैस होगा।
इस डिवाइस के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन 50MP मुख्य कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ आएगा। साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC होगा। इस फ़ोन में अंदर की और 6000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
वीवो T2X का वजन लगभग 202 ग्राम होगा और मोटाई के मामले में इसकी माप 9.21mm होगी। फोन के अन्य फीचर्स की घोषणा 6 जून को होने वाले कार्यक्रम में की जाएगी।
टिपस्टर द्वारा वीवो T2 की स्पेसिफिकेशन्स पर से पहले ही पर्दा उठ चूका है आइये एक बार फिर इनकी स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डाले। यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 870 SoC पैक के साथ आएगा और 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले भी होगा। साथ ही इसके कैमरा फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में T2 64MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें : फ़ास्ट चार्जिंग, 528 KM तक रेंज के साथ Kia EV6 की बुकिंग आज से शुरू , जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़ें : Tecno Pova 3 के कल लॉन्च से पहले सामने आया फर्स्ट लुक, कीमत और फीचर्स भी हुए लीक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.